इंदौर में नाइट कर्फ्यू के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया.
इंदौर: रात्रि कर्फ्यू के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
प्रशांत चौबे एडिशनल एसपी ने बताया, "सूचना मिली कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस पर कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। (28-3-2021) pic.twitter.com/V0v09HbFsn
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि हम राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकते. हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है. बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने प्रशासन को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अगर लोग नियमों का पालन करें तो इससे बचा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 1,368 नए केस सामने आए. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 499 केस मिले. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1368 नए #COVID19 मामले, 299 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कुल रिकवरी: 5,97,619
मृत्यु: 8790
सक्रिय मामले: 8669 pic.twitter.com/peKTPrA7KV
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 639 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए. 462 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 मौत दर्ज़ की गई.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 639 नए #COVID19 मामले, 462 डिस्चार्ज और 1 मौत दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कुल मामले: 5,85,305
कुल रिकवरी: 5,69,828
मृत्यु: 10,325
सक्रिय मामले: 5,152 pic.twitter.com/RAl27RywXR
कुल मिलाकर अब तक महाराष्ट्र में 27,45,518 मामले सामने आ चुके हैं. 54,283 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3,36,584 है. 16,07,415 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं. जबकि, 16,614 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,643 नए मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़ा रविवार की तुलना में कम है. रविवार को 40,414 मामले सामने आए थे. सोमवार को राज्य में 102 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अकेले मुंबई में 5,888 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 12 लोगों की जान गई.
सोमवार को कर्नाटक में 2792 कोरोना के नए मामले सामने आए. 1964 डिस्चार्ज किये गए और 16 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में कोरोना के कुल मामले 9,89,804 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. कुल रिकवरी 9,53,416 है, वहीं अब तक 12,520 लोगों की कर्नाटक में कोरोना के चलते जान जा चुकी है. राज्य में 23,849 एक्टिव अभी भी मौजूद हैं.
जम्मू-कश्मीर में आज 235 नए केस सामने आए. 126 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
जम्मू और कश्मीर में 235 नए #COVID19 मामले और 126 रिकवरी रिपोर्ट की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कुल मामले: 1,30,228
कुल रिकवरी: 1,26,129
मृत्यु: 1989
सक्रिय मामले: 2110 pic.twitter.com/nOH3XUcHwH
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2279 नए COVID-19 के मामले मिले. 1352 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2279 नए #COVID19 मामले, 1352 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कुल मामले: 8,81,752
कुल रिकवरी: 8,55,085
मृत्यु: 12,684
सक्रिय मामले: 13,983 pic.twitter.com/Krfi4FEOsf
केरल में पिछले 24 घंटों में 1549 नए कोरोना मामले सामने आए. 1897 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई.
केरल में पिछले 24 घंटों में 1549 नए #COVID19 मामले, 1897 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कुल रिकवरी: 10,90,419
मृत्यु: 4,590
सक्रिय मामले: 24,223
Maharashtra: Nagpur reports 3177 new #COVID19 cases, 2600 recoveries and 55 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 29, 2021
Total cases 2,21,997
Total recoveries 1,78,713
Death toll 4986
Active cases 38,298
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8032 हो गई है. रिकवरी दर घटकर 97.11 फीसदी हुई. कुल केस का आंकड़ा 6,59,619 पहुंच गया. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है.
दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घण्टे में आए 1904 नए कोरोना केस सामने आए. इससे पहले 13 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1984 केस आए थे. आज 6 लोगों की मौत भी हुई.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में होटल ताज को तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. होटल ताज में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने ये एक्शन लिया है. होटल को सैनिटाइज करने के बाद, एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. इसकी जानकारी टिहरी गढ़वाल की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दी.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 997 नए केस सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में 282 लोग रिकवर भी हुए.
Andhra Pradesh reports 997 new #COVID19 cases, 282 recoveries and 5 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 29, 2021
Total cases 8,99,812
Total recoveries 8,86,498
Death toll 7210
Active cases 6104 pic.twitter.com/5nICR5lXU2
आईआईएम(IIM) अहमदाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आना जारी है. अब यहां 8 और नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस तरह आईआईएम अहमदाबाद में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 पहुंच गई है.
ऋषिकेश ताज होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 तक पहुंच गई है, ये सभी मरीज स्टाफ ही हैं.सभी सैंपल पहले ही लिए गए थे ,जिसमें कल (28 मार्च को) 25 और नए पॉजिटिव मामले आने की वजह से संख्या अब 82 हो गयी है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आने के कारण होटल को पहले ही पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस समय देश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों में से 80 प्रतिशत एक्टिव कोरोना मरीज केवल पांच राज्यों से ही हैं. ये पांच राज्य-महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ हैं. मंत्रालय के आंकडों के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ राज्य में देश के सवार्धिक कोरोना मामले हैं. केवल इन्हीं राज्यों से देश के 84.5% कोरोना मामले आ रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन द्वारा कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में किए गए अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलने के पीछे चमगादड़ के बाद किसी अन्य जानवर के माध्यम से फैलने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं यानी आदमियों तक कोरोना पहुंचाने के पीछे कोई जानवर रहा है जिसने चमगादड़ से वायरस प्राप्त किया हो. स्टडी ने उस प्रचलित विचार को भी नकारा है जिसके तहत माना जाता है कि कोरोना चीन की किसी लैब से निकलकर पूरी दुनिया में फैला है. स्टडी ने कहा है कि इसकी एकदम संभावनाएं नहीं है कि कोरोना किसी लैब से लीक हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 68,020 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 291 नागरिकों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 32,231 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. वर्तमान में देश में कोरोना के 5,21,808 सक्रिय मरीज हैं. देश में कोरोना के कारण अब तक कुल 1,61,843 मौत हो चुकी हैं. देश भर में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के तहत अभी तक 6,05,30,435 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
बंगलुरु का एक पब कोरोना हब बन चुका है. जहां 87 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारियों को कोरोना निकला है. उत्तरी बंगलुरु में बेल रोड पर स्थित 1522 पब, इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले निकल आने की वजह से बंद कर दिया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी वाणी देवी (Vani Devi) कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं, वे हाल ही में TRS की सीट से MLC बनी हैं.
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए कोरोना की टेस्टिंग में कोई ढिलाई नहीं छोड़ी जा रही. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने बताया है कि 28 मार्च के दिन तक देश में 24,18,64,161 लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया है. बीते चौबीस घंटे में ही 9,13,319 टेस्ट लिए गए हैं.
कोरोना और होली दोनों को मद्देनजर रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सुप्रसिद्ध सुकना झील समेत सभी पार्कों और सेक्टर 17 प्लाजा को भी बंद कर दिया है, ताकि लोग सार्वजनिक जगहों पर आकर होली न मनाएं. चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में कोरोना का यू टर्न देखा जा रहा है. बीते चौबीस घंटे के अंदर अकेले इंदौर से ही 609 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. 28 मार्च के दिन इंदौर में कुल 3620 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें से कुल 609 कोरोना संक्रमित निकल आए. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 64157 पहुंच गई है. शहर में कोरोना के कारण अभी तक 957 नागरिकों की जान चली गई है.
बीते चौबीस घंटे (28 मार्च के दिन) महाराष्ट्र में 40,414 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से 108 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 17,874 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1,93,58,341 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. जिसमें से अभी तक कुल 27,13,875 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इस समय करीब 15,56,476 लोग होम क्वारंटाइन हैं, वहीं 15,852 लोग सांस्थानिक रूप से क्वारंटाइन हैं और 3,25,901 सक्रिय कोरोना मामले हैं.