scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले घटे, 24 घंटे में 31643 नए केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 मार्च 2021, 11:17 PM IST

Coronavirus Latest News Updates: देश भर में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं. पिछले दो दिन से लगातार 62 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते चौबीस घंटे में कोरोना मामलों में अधिक वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे अधिक कहर है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि दिल्ली में भी प्रतिदिन 1100 से अधिक मामले आ रहे हैं. कोरोना से जुड़ी देश की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

Coronavirus Latest News Updates Coronavirus Latest News Updates
10:51 PM (4 वर्ष पहले)

इंदौर में नाइट कर्फ्यू, नियम तोड़ने वालों पर एक्शन 

Posted by :- Ashish Mishra

इंदौर में नाइट कर्फ्यू के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया. 

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर मंत्री नवाब मलिक का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि हम राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकते. हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है. बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने प्रशासन को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अगर लोग नियमों का पालन करें तो इससे बचा जा सकता है. 
 

9:12 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में आज कोरोना के 1,368 नए केस मिले 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 1,368 नए केस सामने आए. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 499 केस मिले. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं.  

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में पिछले 24 घंटों में 639 कोरोना के नए मामले 

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 639 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए. 462 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 मौत दर्ज़ की गई. 

Advertisement
9:08 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में अब तक 54,283 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

कुल मिलाकर अब तक महाराष्ट्र में 27,45,518 मामले सामने आ चुके हैं. 54,283 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3,36,584 है. 16,07,415 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं. जबकि, 16,614 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है.

8:57 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में गिरावट, आज 31643 नए केस

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,643 नए मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़ा रविवार की तुलना में कम है. रविवार को 40,414 मामले सामने आए थे. सोमवार को राज्य में 102 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अकेले मुंबई में 5,888 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 12 लोगों की जान गई. 
 

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 2792 नए कोरोना केस, 16 मौतें

Posted by :- Ashish Mishra

सोमवार को कर्नाटक में 2792 कोरोना के नए मामले सामने आए. 1964 डिस्चार्ज किये गए और 16 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में कोरोना के कुल मामले 9,89,804 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. कुल रिकवरी 9,53,416 है, वहीं अब तक 12,520 लोगों की कर्नाटक में कोरोना के चलते जान जा चुकी है. राज्य में 23,849 एक्टिव अभी भी मौजूद हैं. 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में आज 235 नए केस

Posted by :- Ashish Mishra

जम्मू-कश्मीर में आज 235 नए केस सामने आए. 126 रिकवरी रिपोर्ट की गई. 

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु: 2279 नए कोरोना केस, 14 मौतें 

Posted by :- Ashish Mishra

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2279 नए COVID-19 के मामले मिले. 1352 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई. 

Advertisement
7:23 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में पिछले 24 घंटों में 1549 नए कोरोना केस 

Posted by :- Ashish Mishra

केरल में पिछले 24 घंटों में 1549 नए कोरोना मामले सामने आए. 1897 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई. 

 

6:04 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: नागपुर में आज कोरोना के 3177 नए केस मिले, 55 लोगों की मौत 

Posted by :- Ashish Mishra
महाराष्ट्र के नागपुर में आज कोरोना के 3177 नए केस मिले और 55 लोगों की मौत हो गई. 2600 लोग कोरोना से रिकवर हुए. 
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8032 हो गई है. रिकवरी दर घटकर 97.11 फीसदी हुई. कुल केस का आंकड़ा 6,59,619 पहुंच गया. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. 

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस 

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घण्टे में आए 1904 नए कोरोना केस सामने आए. इससे पहले 13 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1984 केस आए थे. आज 6 लोगों की मौत भी हुई. 
 

5:16 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड: ऋषिकेश का ताज होटल बंद, कोरोना के 76 नए केस मिलने के बाद प्रशासन का एक्शन

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड के ऋषिकेश में होटल ताज को तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. होटल ताज में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने ये एक्शन लिया है. होटल को सैनिटाइज करने के बाद, एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. इसकी जानकारी टिहरी गढ़वाल की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दी. 

Advertisement
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश: कोरोना के 997 नए और केस

Posted by :- Ashish Mishra

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 997 नए केस सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में 282 लोग रिकवर भी हुए. 

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

8 नए मामलों के साथ IIM अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 पहुंची

Posted by :- Shayam Singh

आईआईएम(IIM) अहमदाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आना जारी है. अब यहां 8 और नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस तरह आईआईएम अहमदाबाद में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 पहुंच गई है.

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषिकेश: ताज होटल में कोरोना के 25 और नए केस, 82 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Posted by :- Shayam Singh

ऋषिकेश ताज होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 तक पहुंच गई है, ये सभी मरीज स्टाफ ही हैं.सभी सैंपल पहले ही लिए गए थे ,जिसमें कल (28 मार्च को) 25 और नए पॉजिटिव मामले आने की वजह से संख्या अब 82 हो गयी है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आने के कारण होटल को पहले ही पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

केवल 5 राज्यों में ही हैं, देश के 80 फीसदी सक्रिय कोरोना मामले- स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Shayam Singh

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस समय देश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों में से 80 प्रतिशत एक्टिव कोरोना मरीज केवल पांच राज्यों से ही हैं. ये पांच राज्य-महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ हैं. मंत्रालय के आंकडों के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ राज्य में देश के सवार्धिक कोरोना मामले हैं. केवल इन्हीं राज्यों से देश के 84.5% कोरोना मामले आ रहे हैं.

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

WHO की स्टडी में दावा- वुहान लैब से कोरोना नहीं फैला, किसी जानवर से इंसान तक पहुंचा है

Posted by :- Shayam Singh

विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन द्वारा कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में किए गए अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलने के पीछे चमगादड़ के बाद किसी अन्य जानवर के माध्यम से फैलने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं यानी आदमियों तक कोरोना पहुंचाने के पीछे कोई जानवर रहा है जिसने चमगादड़ से वायरस प्राप्त किया हो. स्टडी ने उस प्रचलित विचार को भी नकारा है जिसके तहत माना जाता है कि कोरोना चीन की किसी लैब से निकलकर पूरी दुनिया में फैला है. स्टडी ने कहा है कि इसकी एकदम संभावनाएं नहीं है कि कोरोना किसी लैब से लीक हुआ है.

Advertisement
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में आए 68 हजार से अधिक कोरोना मामले, 291 मौतें

Posted by :- Shayam Singh

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 68,020 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 291 नागरिकों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में  32,231 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. वर्तमान में देश में कोरोना के 5,21,808 सक्रिय मरीज हैं. देश में कोरोना के कारण अब तक कुल 1,61,843 मौत हो चुकी हैं. देश भर में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के तहत अभी तक 6,05,30,435 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

बंगलुरु के एक पब के 16 कर्मचारियों को निकला कोरोना

Posted by :- Shayam Singh

बंगलुरु का एक पब कोरोना हब बन चुका है. जहां 87 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारियों को कोरोना निकला है. उत्तरी बंगलुरु में बेल रोड पर स्थित 1522 पब, इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले निकल आने की वजह से बंद कर दिया गया है.

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

पूर्व PM पीवी नरसिम्हा राव की बेटी वाणी देवी को हुआ कोरोना

Posted by :- Shayam Singh

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी वाणी देवी (Vani Devi) कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं, वे हाल ही में TRS की सीट से MLC बनी हैं.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

देश में अब तक 24.18 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हुए- ICMR

Posted by :- Shayam Singh

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए कोरोना की टेस्टिंग में कोई ढिलाई नहीं छोड़ी जा रही. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने बताया है कि 28 मार्च के दिन तक देश में 24,18,64,161 लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया है. बीते चौबीस घंटे में ही 9,13,319 टेस्ट लिए गए हैं.

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

होली और कोरोना को देखते हुए, चंडीगढ़ में सुकना झील समेत सभी पार्कों को किया गया बंद

Posted by :- Shayam Singh

कोरोना और होली दोनों को मद्देनजर रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सुप्रसिद्ध सुकना झील समेत सभी पार्कों और सेक्टर 17 प्लाजा को भी बंद कर दिया है, ताकि लोग सार्वजनिक जगहों पर आकर होली न मनाएं. चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
8:01 AM (4 वर्ष पहले)

इंदौर में लौटा कोरोना का कहर, चौबीस घंटे में आए 609 नए कोरोना मामले

Posted by :- Shayam Singh

इंदौर में कोरोना का यू टर्न देखा जा रहा है. बीते चौबीस घंटे के अंदर अकेले इंदौर से ही 609 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. 28 मार्च के दिन इंदौर में कुल 3620 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें से कुल 609 कोरोना संक्रमित निकल आए. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 64157 पहुंच गई है. शहर में कोरोना के कारण अभी तक 957 नागरिकों की जान चली गई है.

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

देश भर में 62 हजार तो अकेले महाराष्ट्र से ही 40 हजार से अधिक कोरोना मामले आए सामने

Posted by :- Shayam Singh

बीते चौबीस घंटे (28 मार्च के दिन) महाराष्ट्र में 40,414 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से 108 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 17,874 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1,93,58,341 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. जिसमें से अभी तक कुल 27,13,875 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इस समय करीब 15,56,476 लोग होम क्वारंटाइन हैं, वहीं 15,852 लोग सांस्थानिक रूप से क्वारंटाइन हैं और 3,25,901 सक्रिय कोरोना मामले हैं.

Advertisement
Advertisement