scorecardresearch
 

देश में फिर से लॉकडाउन या नहीं? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया जवाब

देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की आशंकाएं बढ़ गई है. इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आजतक से बात करते हुए कहा कि कोरोना नियमों का पालन सबसे जरूरी है.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो-PTI)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन को बढ़ावा
  • गुजरात, राजस्थान, MP में लगा नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. खासतौर पर देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 121 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ दिल्ली ही नहीं कई राज्यों में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना को लेकर गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान में नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया है.

Advertisement

इन सबके बीच देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की आशंकाएं बढ़ गई है. इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आजतक से बात करते हुए कहा कि कोरोना नियमों का पालन सबसे जरूरी है. 23 राज्यों के कई शहरों को कोरोना से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका अनुपालन राज्य सरकारें करा रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सबसे अधिक रिकवरी रेट है. अगर करीब 90 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो उनमें से करीब 85 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. मृत्यु दर के मामले में भारत काफी पीछे हैं. कई शहरों में दोबारा कोरोना विस्फोट का मुख्य कारण सर्दी है. हमने उन्हें आगाह किया था.

देखें: आजतक LIVE TV

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. सरकारों को कोरोना के बेसिक पैरामीटर का पालन करने का निर्देश दिया जा चुका है. कई राज्य सरकारों ने कोरोना को रोकने के लिए बेहतरीन काम किया है. खासतौर पर दक्षिण के राज्यों में अच्छा काम हुआ है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया में 250 कोरोना वैक्सीन कंपनी हैं. इनमें से 30 की नजर भारत पर है. देश में पांच वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. 2021 के पहले तीन महीने में हमें वैक्सीन मिलेगी. सितंबर तक 25 से 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement