देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 80 लाख के करीब पहुंच गया है और हर रोज औसतन 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की चपेट में अब लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी आ गए हैं. सुजीत पांडेय की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई. वह होम क्वारनटीन हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के साथ ही उनकी पत्नी और बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस कमिश्नर और उनका परिवार होम आइसोलेशन में है. इन सभी में कोरोना के हल्के लक्षण मिले है. पुलिस कमिश्नर ने उनके और परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी अपील की है.
उत्तर प्रदेश में अब तक 4 लाख 68 हजार 238 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 लाख 33 हजार 703 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 92.62 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 6854 लोगों की मौत हुई है.