महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है. मंगलवार को यहां 841 नए केस की पुष्टि हुई, जबकि पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 525 हो गई है और मौत का आंकड़ा 617 हो गया है. कोरोना की मातमी चाल ने मुंबई को बैकफुट पर ढकेल दिया है.
यही वजह है कि मुंबई में एक दिन पहले दुकान खोलने की दी गई इजाजत 24 घंटे बाद ही वापस ले ली गई. बीएमसी ने साफ कह दिया है कि मुंबई में अगले आदेश तक अब सिर्फ दवा और राशन की दुकानें खुलेंगी. शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानों को दी गई ढील भी वापस ले ली गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीएमसी ने ऐसा फैसला मुंबई में कोरोना के तेज होते हमले के मद्देनजर लिया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 26 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 635 नए मरीज सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 10 हजार पहुंचने वाली है और 387 मरीजों की जान जा चुकी है.
MP: सरकार से ठनी तो नहीं खुले ठेके, शराब न बिकने से हुआ 1800 करोड़ का नुकसान
मुंबई के लिए बड़ी टेंशन एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी दे रही है. यहां एक दिन में 33 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अबतक धारावी में 665 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के खतरे को देखते हुए कल्याण डोंबिवली नगर पालिका ने आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगों की आवाजाही पर 8 मई से बैन लगाने का फैसला किया है.
छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, पंजाब सरकार भी ले सकती है फैसला
नवी मुंबई महानगर पालिका पहले ही आवाजाही पर रोक लगा चुकी है. कोरोना वायरस ने मुंबई पुलिस को अपनी जकड़ में ले लिया है. राज्य में अबतक 400 से ज्यादा पुलिस वाले संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 457 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित हैं. इनमें 48 पुलिस अधिकारी, जबकि 409 अन्य रैंक के पुलिस वाले हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. हाल ही में दक्षिण मुंबई के 12 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 6 अधिकारी थे. अब तक महाराष्ट्र 4 पुलिस वाले कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जिनमें से तीन मुंबई के और एक पुणे का है. इसके बाद 55 साल से ऊपर के पुलिस वालों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.