हर तरफ बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां आज 20,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. मुंबई में इस समय 120 इमारतों को सील कर रखा है. शहर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है.
इसके अलावा एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धरावी ने भी टेंशन बढ़ानी शुरू कर दी है. यहां पर भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे में धारावी में 147 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही अब धारावी में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 729 हो गई है.
संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 133 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 1009 हो गई है.