उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. यूपी में बीते दिन पिछले 24 घंटे में 3,290 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं बिहार में 836 नए केस मिले हैं. बिहार में कोरोना की चपेट में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी हैं. दोनों ही प्रदेशों की राजधानी लखनऊ और पटना में सर्वाधिक मामले देखने को मिल रहे हैं.
यूपी में तेजी से बढ़ रहे मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,290 नए मामले सामने आए, तो वहीं 14 लोगों की मौत भी हुई. वहीं राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1,041 मामले मिले हैं और 6 लोगों की जान गई.
बनाई जाएगी निगरानी समिति
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर एक ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाने का आदेश दिया है. निगरानी समिति को दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों, सिम्प्टोमैटिक मरीजों की निगरानी करनी होगी, ताकि कोरोना से फैलने से रोका जा सके.
बिहार में भी बढ़ी रफ्तार
बिहार में भी कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना संक्रमित मरीजों का लगातार केंद्र बना हुआ है, यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2941 पहुंच गई है.
11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज बंद
बिहार सरकार ने स्थिति देखते हुए रविवार को कई दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके अंतर्गत सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है.
कांग्रेस नेता हुए कोरोना संक्रमित
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. दोनों नेताओं ने इस बारे में अपने टि्वटर के जरिए लोगों को जानकारी दी और अपील की कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह अपने आपको क्वारंटाइन कर लें. वहीं कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पटना के बाद जिन जिलों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें सिवान में 80 केस, पूर्वी चंपारण में 42 केस, मुजफ्फरपुर में 30 केस और भागलपुर में 29 नए मामले सामने आए हैं.