scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Coronavirus Updates: जयपुर से आई राहत की खबर, ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीज हुए निगेटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 दिसंबर 2021, 12:24 AM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ओमिक्रॉन के कई केस सामने आ चुके हैं. वहीं ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

बढ़ रही है ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ओमिक्रॉन के कई केस सामने आ चुके हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर से राहत भरी खबर आई है. यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये सभी लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे और एक ही परिवार के हैं. उधर, ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

7:59 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग का टूल भी नहीं

Posted by :- Akash Shukla

झारखंड में सरकार नए वैरिएंट को लेकर चिंतित है. यहां जीनोम सिक्वेंसिंग का टूल भी नहीं है. ऐसे में अब सरकार को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर ही भरोसा है ताकि लोगों में नए वायरस से लड़ने की क्षमता को विकसित किया जा सके. लिहाज़ा मुख्य्मंत्री ने 20 जनवरी  तक 100 प्रतिशत लाभुकों को वैक्सीनेट करने का टास्क दिया है. 

(इनपुट- सत्यजीत कुमार)

7:59 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले

Posted by :- Akash Shukla

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं. 

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

फरीदाबाद जिले में हाई रिस्क देशों से आए 104 लोग हुए गायब

Posted by :- Madan Tiwari

फरीदाबाद में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है. वहीं, जिले में विदेशों से आए 104 लोग ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. सीएमओ के अनुसार, इनके पते और फोन नंबर गलत पाए गए हैं. इसलिए अब इन लोगों की सूची पुलिस कमिश्नर को भेज दी गई है जिन्हें अब स्थानीय पुलिस अपने स्तर पर खोजने की कोशिश करेगी. फरीदाबाद के सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि हाई रिस्क देशों से अब तक जिले में 490 लोग आए हैं और इनमें 222 लोग ऐसे हैं जो 8 दिन का पीरियड पूरा कर चुके हैं. वहीं, सीएमओ के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 118 लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल ले लिए हैं, जबकि 104 लोग अभी तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं. जोकि चिंता का विषय है. 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता एयरपोर्ट पर युवती मिली पॉजिटिव

Posted by :- Madan Tiwari

गुरुवार देर रात कोलकाता हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय यात्री का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. यात्री की पहचान 18 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जो दोहा से उड़ान क्यूआर 540 से आई थी. संभावित ओमिक्रॉन स्ट्रेन के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राज्य सरकार के COVID प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के अनुसार आगे की टेस्टिंग के लिए बेलेघाटा आईडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
1:33 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में ओमिक्रॉन के दो नए मामले

Posted by :- Madan Tiwari

गुजरात के जामनगर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक व्यक्ति के ओमिक्रॉन से पॉजिटिव होने के बाद अब उसके संपर्क में आने वाले दो और लोगों की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाई गई है. अब गुजरात में ओमिक्रॉन के कुल मामले तीन हो गए हैं. वहीं देश में कुल 26 केस हो गए हैं. (रिपोर्ट- गोपी घांघर) 

7:09 AM (3 वर्ष पहले)

पुुणे: ओमिक्रॉन का मरीज निगेटिव हुआ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुणे में मिला ओमिक्रॉन के मरीज की 10वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आई है. गाइडलाइन के मुताबिक, उसे शनिवार को क्वांरटीन से बाहर कर दिया जाएगा. 

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

वडोदरा में ओमिक्रॉन डेडिकेटेड वार्ड तैयार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में ओमिक्रॉन का मामला आने से वडोदरा प्रशासन ने 2 अस्पतालों में ओमिक्रॉन डेडिकेटेड वार्ड तैयार किए हैं. 

2:10 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन पर गुड न्यूज, पुणे में निगेटिव हुआ शख्स

Posted by :- Kunal kaushal

पुणे में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव मरीज 10वें दिन जांच में निकला निगेटिव. राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसे आइसोलेशन वार्ड से मिलेगी छुट्टी.

1:48 AM (3 वर्ष पहले)

बूस्टर शॉट्स के लिए COVID-19 टीकों की जमाखोरी पर अमीर देशों को WHO ने दी चेतावनी

Posted by :- Kunal kaushal

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बूस्टर शॉट्स के लिए COVID-19 टीकों की जमाखोरी के खिलाफ अमीर देशों को चेतावनी दी है. WHO की तरफ से कहा गया है कि ऐसे में उन गरीब देशों में टीके की आपूर्ति बाधित होगी जहां पहले से ही वैक्सीनेशन दर काफी कम है.

Advertisement
12:23 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या हुई दोगुनी 

Posted by :- Kunal kaushal

ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement