New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ओमिक्रॉन के कई केस सामने आ चुके हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर से राहत भरी खबर आई है. यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये सभी लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे और एक ही परिवार के हैं. उधर, ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
झारखंड में सरकार नए वैरिएंट को लेकर चिंतित है. यहां जीनोम सिक्वेंसिंग का टूल भी नहीं है. ऐसे में अब सरकार को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर ही भरोसा है ताकि लोगों में नए वायरस से लड़ने की क्षमता को विकसित किया जा सके. लिहाज़ा मुख्य्मंत्री ने 20 जनवरी तक 100 प्रतिशत लाभुकों को वैक्सीनेट करने का टास्क दिया है.
(इनपुट- सत्यजीत कुमार)
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं.
फरीदाबाद में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है. वहीं, जिले में विदेशों से आए 104 लोग ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. सीएमओ के अनुसार, इनके पते और फोन नंबर गलत पाए गए हैं. इसलिए अब इन लोगों की सूची पुलिस कमिश्नर को भेज दी गई है जिन्हें अब स्थानीय पुलिस अपने स्तर पर खोजने की कोशिश करेगी. फरीदाबाद के सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि हाई रिस्क देशों से अब तक जिले में 490 लोग आए हैं और इनमें 222 लोग ऐसे हैं जो 8 दिन का पीरियड पूरा कर चुके हैं. वहीं, सीएमओ के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 118 लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल ले लिए हैं, जबकि 104 लोग अभी तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं. जोकि चिंता का विषय है.
गुरुवार देर रात कोलकाता हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय यात्री का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. यात्री की पहचान 18 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जो दोहा से उड़ान क्यूआर 540 से आई थी. संभावित ओमिक्रॉन स्ट्रेन के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राज्य सरकार के COVID प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के अनुसार आगे की टेस्टिंग के लिए बेलेघाटा आईडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
गुजरात के जामनगर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक व्यक्ति के ओमिक्रॉन से पॉजिटिव होने के बाद अब उसके संपर्क में आने वाले दो और लोगों की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाई गई है. अब गुजरात में ओमिक्रॉन के कुल मामले तीन हो गए हैं. वहीं देश में कुल 26 केस हो गए हैं. (रिपोर्ट- गोपी घांघर)
पुणे में मिला ओमिक्रॉन के मरीज की 10वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आई है. गाइडलाइन के मुताबिक, उसे शनिवार को क्वांरटीन से बाहर कर दिया जाएगा.
गुजरात में ओमिक्रॉन का मामला आने से वडोदरा प्रशासन ने 2 अस्पतालों में ओमिक्रॉन डेडिकेटेड वार्ड तैयार किए हैं.
पुणे में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव मरीज 10वें दिन जांच में निकला निगेटिव. राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसे आइसोलेशन वार्ड से मिलेगी छुट्टी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बूस्टर शॉट्स के लिए COVID-19 टीकों की जमाखोरी के खिलाफ अमीर देशों को चेतावनी दी है. WHO की तरफ से कहा गया है कि ऐसे में उन गरीब देशों में टीके की आपूर्ति बाधित होगी जहां पहले से ही वैक्सीनेशन दर काफी कम है.
ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.