New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 38 केस आ चुके हैं और कई अब भी संदिग्ध हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है. हालांकि, शुरुआती स्टडी में ओमिक्रॉन को डेल्टा से कमजोर माना जा रहा है.
गुजरात के सूरत में ओमिक्रॉन का एक और केस मिला है. अब गुजरात में कुल 4 मामले हो गए हैं और भारत में यह आंकड़ा बढ़कर 41 तक पहुंच गया है. दक्षिणी अफ़्रीका से सूरत आए शख्स में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि जरूरत तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा.,
कैसे होती है ओमीक्रॉन की जांच?#Re #COVID19 #Omicron #OmicronVariant | @tejshreethought pic.twitter.com/t2v2Y0XpOW
— AajTak (@aajtak) December 12, 2021
यूनाइटेड किंगडम (UK) में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. यूके सरकार का अनुमान है कि महीने के अंत तक उनके यहां Omicron के एक लाख तक मामले आ सकते हैं. बीते दिनों एक स्टडी में भी ये बात कही गई थी कि यूके में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हालात खराब हो सकते हैं.
ये पढ़ें-- Omicron: यूके में डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, 1200 से ज्यादा नए केस, हाई अलर्ट जारी
कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के लिए एक नई मुसीबत बनता जा रहा है. इसी बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने ओमिक्रॉन को तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया है. साथ ही ओमिक्रॉन से वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होने का भी दावा किया है. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, नया वैरिएंट गंभीर लक्षण पैदा नहीं करता है.
ये पढ़ें-- Omicron: तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, कोरोना वैक्सीन पड़ रही कमजोर, WHO ने किया आगाह
बच्चों के लिए कितना खतरनाक है ओमीक्रॉन?
— AajTak (@aajtak) December 13, 2021
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/giUWs6ZA0h#Re #COVID19 #Omicron #OmicronVariant | @SwetaSinghAT pic.twitter.com/zPzf4KAGkR
1. महाराष्ट्रः 18
2. राजस्थानः 9
3. कर्नाटकः 3
4. गुजरातः 2
5. दिल्लीः 2
6. केरलः 1
7. आंध्र प्रदेशः 1
8. चंडीगढ़ः 1
देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था. उसके बाद से ओमिक्रॉन के मरीज 8 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मिल चुके हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पहला मरीज भी दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने बताया है कि कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है. यह वैक्सीन की प्रभावकारिता को भी कम करता है. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार यह गंभीर लक्षण कम ही पैदा करता है.
इजरायल में एक रिसर्च में पाया गया है कि फाइजर COVID-19 बूस्टर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाने में कारगर है. इजरायल के शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी शोध में पाया कि फाइजर/बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ लोगों के शरीर को महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान की है.