scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Coronavirus LIVE Updates: देश के 8 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मरीज, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 दिसंबर 2021, 10:38 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 38 केस आ चुके हैं और कई अब भी संदिग्ध हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है. ओमिक्रॉन को लेकर देश-दुनिया में क्या चल रहा है, पढ़ें सभी अपडेट्स...

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 38 केस आ चुके हैं और कई अब भी संदिग्ध हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है. हालांकि, शुरुआती स्टडी में ओमिक्रॉन को डेल्टा से कमजोर माना जा रहा है.

10:38 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात: सूरत में ओमिक्रॉन का एक और केस , देश में अबतक हुए कुल 41 संक्रमित

Posted by :- neeraj choudhary

गुजरात के सूरत में ओमिक्रॉन का एक और केस मिला है. अब गुजरात में कुल 4 मामले हो गए हैं और भारत में यह आंकड़ा बढ़कर 41 तक पहुंच गया है. दक्षिणी अफ़्रीका से सूरत आए शख्स में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है.  कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. 

2:41 PM (3 वर्ष पहले)

ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने को तैयार: केजरीवाल

Posted by :- Mrinal Sinha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि जरूरत तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा.,

 

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

कैसे होती है ओमिक्रॉन की जांच?

Posted by :- Priyank Dwivedi
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

यूके में ओमिक्रॉन का कहर

Posted by :- Priyank Dwivedi

यूनाइटेड किंगडम (UK) में Omicron के 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. यूके सरकार का अनुमान है कि महीने के अंत तक उनके यहां Omicron के एक लाख तक मामले आ सकते हैं. बीते दिनों एक स्टडी में भी ये बात कही गई थी कि यूके में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हालात खराब हो सकते हैं.

ये पढ़ें-- Omicron: यूके में डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, 1200 से ज्यादा नए केस, हाई अलर्ट जारी

Advertisement
11:58 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन को लेकर WHO ने क्या कहा?

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के लिए एक नई मुसीबत बनता जा रहा है. इसी बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने ओमिक्रॉन को तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया है. साथ ही ओमिक्रॉन से वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होने का भी दावा किया है. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, नया वैरिएंट गंभीर लक्षण पैदा नहीं करता है.

ये पढ़ें-- Omicron: तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, कोरोना वैक्सीन पड़ रही कमजोर, WHO ने किया आगाह

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बच्चों के लिए खतरनाक है ओमिक्रॉन?

Posted by :- Priyank Dwivedi
11:55 AM (3 वर्ष पहले)

किन-किन राज्यों में मिले मरीज?

Posted by :- Priyank Dwivedi

1. महाराष्ट्रः 18
2. राजस्थानः 9
3. कर्नाटकः 3
4. गुजरातः 2
5. दिल्लीः 2
6. केरलः 1
7. आंध्र प्रदेशः 1
8. चंडीगढ़ः 1

11:53 AM (3 वर्ष पहले)

देश के 8 राज्य-केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन के केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था. उसके बाद से ओमिक्रॉन के मरीज 8 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मिल चुके हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला.

5:24 AM (3 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Kunal kaushal

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पहला मरीज भी दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था. 


 

Advertisement
1:45 AM (3 वर्ष पहले)

डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा संक्रामक: WHO

Posted by :- Kunal kaushal

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने बताया है कि कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है. यह वैक्सीन की प्रभावकारिता को भी कम करता है. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार यह गंभीर लक्षण कम ही पैदा करता है.

12:56 AM (3 वर्ष पहले)

इजरायली वैज्ञानिकों का दावा, फाइजर का बूस्टर डोज ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाने में कारगर

Posted by :- Kunal kaushal

इजरायल में एक रिसर्च में पाया गया है कि फाइजर COVID-19 बूस्टर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाने में कारगर है. इजरायल के शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी शोध में पाया कि फाइजर/बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ लोगों के शरीर को महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान की है. 
 

Advertisement
Advertisement