scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Coronavirus LIVE Updates: ओमिक्रॉन का बढ़ रहा खतरा, इटली से अमृतसर पहुंचे 2 लोग कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 दिसंबर 2021, 11:41 PM IST

Omicron, Coronavirus Case Latest News: भारत में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अब मामले बढ़ने लगे हैं. देश में अब तक कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सतर्क हैं. वहीं, वैज्ञानिक भी इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश में जुट गए हैं.

Coronavirus Omicron India Live Updates Today 08 December 2021 Coronavirus Omicron India Live Updates Today 08 December 2021

हाइलाइट्स

  • ओमिक्रॉन वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
  • महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा केस
  • वैक्सीन की बूस्टर डोज की मांग
  • बच्चों में ओमिक्रॉन संक्रमण का अधिक खतरा

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सतर्क हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की बूस्टर डोज की पैरवी की है. बता दें कि भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है. 

9:26 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता हवाई अड्डे ने कोविड टेस्ट की दरें घटाई

Posted by :- Akash Shukla

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट की दरें तुरंत प्रभाव से घटाई गई हैं. अब से रैपिड आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 3600 रुपए से घटाकर 2900 रुपए कर दी गई है और सामान्य आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 700 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दी गई है. रैपिड आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग आधे घंटे से 45 मिनट का वक्त लग रहा है जबकि सामान्य आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग 4 से 6 घंटे का वक्त लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक टेस्ट करवाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एक कॉरिडोर बनाया गया है जहां वह इंतजार कर सकते हैं. रोजाना लगभग 100 से 150 यात्री सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेस्ट करवा रहे हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री शिकायत कर रहे थे कि हवाई अड्डों पर कोविड टेस्ट की दरें काफी ज्यादा हैं इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

(इनपुट - अनुपम मिश्रा)

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर, 5 यात्रियों की ओमिक्रोन रिपोर्ट आई नेगेटिव

Posted by :- neeraj choudhary

दिल्ली वालों के लिए फिलहाल राहत की ख़बर है. इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि ये 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव हैं और LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले 5 दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला रिपोर्ट हुआ था. अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आना बाकी है.  दिल्ली के LNJP अस्पताल में इंटरनेशनल फ्लाइट से आए 37 यात्री भर्ती हैं. इनमें से एक यात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव है, और 16 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.  

12:52 PM (3 वर्ष पहले)

Amritsar Corona Updates:मिलान से पहुंचे दो लोग कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi

इटली के मिलान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे दो लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों यात्रियों को क्वारनटीन किया गया है. इनके सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. जिससे यह पता लगाया जाए कि कहीं यह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की चपेट में तो नहीं.

(चंडीगढ़ से सतेंद्र चौहान का इनपुट)

11:56 AM (3 वर्ष पहले)

symptoms of Omicron:क्या हैं ओमिक्रॉन के लक्षण?

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण अफ्रीका और UK के डेटा के मुताबिक, Omicron वैरिएंट  बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षणों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जिससे समय रहते इसका इलाज किया जा सके. दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन के लक्षण हर किसी में अलग-अलग भी हो सकते हैं. हालांकि, युवाओं में थकान, बदन दर्द और सिर दर्द और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं.

Advertisement
11:34 AM (3 वर्ष पहले)

Covaxin या Covishield, कौन सी वैक्सीन Omicron के खिलाफ ज्यादा असरदार?

Posted by :- Sana Zaidi

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खौफ हवा में तैरने लगा है, लोगों के मन में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भय का माहौल है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक्सपर्ट्स लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहे हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खिलाफ कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) इन दोनों में से कौन सी ज्यादा असरदार है. ऐसे में ओमिक्रॉन से जुड़े सवालों को लेकर 'आज तक' ने यूनिवर्सल हॉस्पिटल के डॉ. शैलेश जैन, दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार और मसीना हॉस्पिटल की डॉक्टर तृप्ति गिलाडा से खास बातचीत की है. इस दौरान डॉ शैलेश जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट नए 50 म्यूटेशन लेकर आया है. जिसमें 10 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन में जहां रिसेप्टर हमारे लंग्स ( Receptor lungs) में जुड़ता है, वहां पर आता है. कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) दोनों ही वैक्सीनेशन में ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रभाव कम होगा. डॉ शैलेश जैन के मुताबिक, कोविशील्ड या कोवैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी जरूर होगी. हालांकि, ओमिक्रॉन वैरिएंट के अलर्ट के बीच उन्होंने बूस्टर डोज लगाए जाने पर जोर दिया.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

Omicron Variant Latest News: ओमिक्रॉन वैरिएंट पर अब IMA की चेतावनी

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी अब तक इसके 23 मामले (Omicron cases in India ) सामने आ चुके हैं. इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिए जाने का आग्रह किया है. IMA ने 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

9:40 AM (3 वर्ष पहले)

State wize Covid-19 in India: इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

> केरल- 4,656 केस
> तमिलनाडु- 710 केस
> महाराष्ट्र- 699 केस
> बंगाल-507 केस
> कर्नाटक- 299 केस

State wise Corona Cases in India (DIU report)
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Caces in India: बीते 24 घंटे में 8,439 नए कोरोना केस

Posted by :- Sana Zaidi

भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 9,525 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (08 दिसंबर 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 8,439 
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 9,525
  • बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें-  195
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 93,733
  • कुल वैक्सीनेशन- 129.5 करोड़
Corona Daily Cases (DIU Report)
8:42 AM (3 वर्ष पहले)

Which Vaccine Best: ओमिक्रॉन से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी!

Posted by :- Sana Zaidi

 

Advertisement
7:09 AM (3 वर्ष पहले)

Omicron Variant: WHO ने चेताया, 5 से 14 साल के बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण अफ्रीका से फैले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर एक ओर जहां दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों में संक्रमण को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. WHO के यूरोप ऑफिस ने मंगलवार को बताया कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

6:48 AM (3 वर्ष पहले)

Covid Cases in Odisha: सरकारी स्कूल के 9 बच्चे कोरोना संक्रमित

Posted by :- Sana Zaidi

ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल के अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित मिले बच्चों को क्वारंटीन कर दिया गया है. जिला कलेक्टर चक्रवर्ती राठौर ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर संस्थान के सभी बच्चों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया गया है.

6:20 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉनः लखनऊ में धारा 144 लागू

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे. साथ ही लखनऊ में मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे.

ये पढ़ें-- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, जिम-होटल 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे, घर से बाहर मास्क पहनना अनिवार्य

4:44 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरी लहर को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय?

Posted by :- Priyank Dwivedi
4:41 AM (3 वर्ष पहले)

डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रॉनः ब्रिटिश पीएम

Posted by :- Priyank Dwivedi

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट मंत्रियों को बताया कि शुरुआती संकेत से पता चलता है कि कोरोना को ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. ब्रिटेन में मंगलवार को ओमिक्रॉन को 101 केस और सामने आए. अब तक वहां 437 केस सामने आ चुके हैं. जॉनसन ने कहा कि ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

Advertisement
3:13 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्लीः विदेश से लौटे 4 और यात्री LNJP में भर्ती

Posted by :- Priyank Dwivedi

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक एक ही केस सामने आया है लेकिन विदेश से लौटे यात्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश से लौटे 4 और यात्रियों को भर्ती कराया गया है. अब तक यहां 30 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है, जिनमें से 25 पॉजिटिव हैं और 5 संदिग्ध हैं. 

2:34 AM (3 वर्ष पहले)

आगरा में 45 विदेशी पर्यटक बिना जांच कराए गायब

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आगरा भ्रमण पर आए 45 विदेशी पर्यटकों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. यह सभी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचे और बिना जांच कराए स्वास्थ्य विभाग की टीम के रडार से बाहर निकल गए. जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सरगर्मी  से 45 विदेशी पर्यटकों की तलाश में जुटी हुई है. पर्यटकों की तलाश के लिए चार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. एलआईयू की टीम भी विदेशी पर्यटकों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आगरा के सभी होटलों में भी इन 45 विदेशी सैलानियों की तलाश में लगातार चेकिंग की जा रही है. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरीएंट के खतरे को देखते हुए शहर में आने वाले सभी विदेशी सैलानियों की स्कैनिंग की जा रही है. लक्षण नजर आने पर पर्यटकों की सैंपलिंग की जा रही है. पर्यटक नवंबर माह में आगरा आए थे. पर्यटकों की तलाश की जा रही है. चार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. सीएमओ ने यह भी कहा कि पर्यटक अब तक आगरा से चले गए होंगे. फिर भी उनकी तलाश की जा रही है. होटलों में जाकर जानकारी जुटाई जा रही है.

(इनपुटः अरविंद शर्मा)

1:42 AM (3 वर्ष पहले)

बूस्टर डोज पर क्या है महामारी विशेषज्ञ की राय?

Posted by :- Priyank Dwivedi
1:40 AM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में शुरू हुआ ओमिक्रॉन वार्ड

Posted by :- Priyank Dwivedi

गुजरात में ओमिक्रॉन का एक केस आ चुका है. ओमिक्रॉन के खतरे को बढ़ता देख अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ओमिक्रॉन के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. फिलहाल ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर वाले सभी बेड को ओमिक्रॉन के मरिजों के लिए रखा गया है. 

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुप्रिंटेन्डेन्ट राकेश जोशी के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल एक ही मामला है, लेकिन देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ रहे हैं, उसकी तैयारी के हिसाब से ओमिक्रॉन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें संदिग्धों या ओमिक्रॉन संक्रमितों का इलाज होगा. उन्होंने बताया कि गुजरात के सबसे बड़े इस कोविड अस्पताल में दो 20,000 लीटर की टंकी तैयारी की गयी है. उसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी लगा दिया गया है तो वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी 550 से ज्यादा हैं.

ये भी पढ़े-- गुजरातः अहमदाबाद में बनाया गया Omicron वॉर्ड, शादियों में चेकिंग शुरू, बिना मास्क वालों की खैर नहीं

(इनपुटः गोपी घांघर)

12:17 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटकः ओमिक्रॉन से ठीक हुए डॉक्टर फिर संक्रमित

Posted by :- Priyank Dwivedi

कर्नाटक के बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के दो केस आए थे. इनमें से एक डॉक्टर भी थे. वो ओमिक्रॉन से ठीक हो गए थे, लेकिन अब फिर से संक्रमित हो गए हैं. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों ने दोबारा संक्रमित हुए डॉक्टर में कोई लक्षण नहीं हैं. वहीं, जो गुजराती मूल का दक्षिणी अफ्रीकी शख्स जो ओमिक्रॉन संक्रमित था, उसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. ये गुजरात में क्वारनटीन था लेकिन बिना बताए दुबई चला गया था.

Advertisement
12:17 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बूस्टर डोज अब जरूरी है?

Posted by :- Priyank Dwivedi
12:16 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 10 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi
12:16 AM (3 वर्ष पहले)

भोपालः विदेश से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Priyank Dwivedi

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विदेश से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंस के लिए NCDC दिल्ली भेजे गए हैं. इनमे से एक शख्स यूके से आया है तो वहीं दूसरा शख्स कनाडा से भोपाल आया है. दोनों भारतीय मूल के हैं. दोनों के परिजनों को घर मे आइसोलेट किया गया है. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.

(इनपुटः रवीश पाल सिंह)

Advertisement
Advertisement