New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest Updates: भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. बता दें कि 23 देश पहले ही इससे संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर ये है कि अभी तक वहां बस एक मरीज ही ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Omicron variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. WHO ने ओमिक्रॉन (B.1.1.529) को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की सूची में डाला है. अब इस वैरिएंट को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. B.1.1.529 वैरिएंट दो वंशों BA.1 और BA.2. में विभाजित हो गया है. वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए लीनिएज BA.2 के कई मामले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिले हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए प्रकार का पता लगाना ज्यादा मुश्किल है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस के भारत में नए 9,419 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, 8,251 लोग पिछले 24 घंटों में रिकवर हुए हैं. वहीं, देश में एक्टिव केस 94,742 बचे हुए हैं. अब तक 4,74,111 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 130 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है.
India reports 9,419 new #COVID19 cases, 8,251 recoveries, and 159 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) December 9, 2021
Active cases: 94,742
Total recoveries: 3,40,97,388
Death toll: 4,74,111
Total Vaccination: 130.39 cr pic.twitter.com/zXb37lVDFi
महाराष्ट्र में Omicron वैरिएंट के पहले मामले के मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. 33 वर्षीय यह मरीज पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर था और वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था. कल्याण डोंबिवली नगर आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने बताया कि मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
The first case of #Omicron variant of coronavirus in Maharashtra, 33-year-old mechanical engineer, has tested negative for COVID-19. He has been discharged from the hospital &advised to remain in home quarantine for 7 days: Kalyan Dombivli Municipal Commissioner Vijay Suryavanshi pic.twitter.com/yubJgvE9Ql
— ANI (@ANI) December 9, 2021
Coronavirus Omicron Variant Latest Update: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा समेत अन्य दूसरे वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. इस वैरिएंट के तेजी से फैलने की मुख्य वजह इसका असामान्य तरीके से म्यूटेट होना है. दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन ने बहुत ही कम समय में डेल्टा की जगह ले ली है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इसके बहुत ज्यादा म्यूटेशन की वजह से री-इंफेक्शन भी हो सकता है. डेटा के मुताबिक, इस वैरिएंट की वजह से पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि ये डेल्टा से ज्यादा खतरनाक नहीं होगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है. हालांकि, अभी ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी. मालूम हो कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. पिछले महीने पहली बार यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. इसके बाद कई देशों ने अपनी सीमाओं को अफ्रीका से आने वाले नागरिकों के लिए बंद कर दिया है. अब तक कुल 57 देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल चुका है.
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन कोविड-19 वैरिएंट के 131 नए मामले मिले, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन में कोविड-19 से निपटने के लिए प्लान-बी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके तहत लोगों को घरों से काम करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा, भी कई अन्य ठोस कदम भी उठाए जा सकते हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में ब्रिटेन में कुल कोरोना के 51,342 नए मामले मिले हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर के कोरोना वायरस बूस्टर वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दे दी है. बता दें कि वहां 20,000 लोगों के संक्रमित होने के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है. ओमिक्रॉन के तेजी से म्यूटेशन की वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसके म्यूटेशन की क्षमता से इस महामारी पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है और उसके संचरण में तेजी आ सकती है. WHO ने चिंता जताई है कि थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों की जान ले सकती है.