scorecardresearch
 

दिल्ली: Omicron का संदेह? जानिए- कहां और कैसे कराएं टेस्ट, किन हेल्पलाइन पर मिलेगी मदद

सीएम केजरीवाल ने कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी कर लोगों से कह चुके हैं कि वे तुरंत इस पर मदद ले सकते हैं. सीएम ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली में सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. इसके लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानी होने पर सरकार की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल.  (Photo: File)
सीएम अरविंद केजरीवाल. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री केजरीवाल जारी कर चुके हैं हेल्पलाइन नंबर
  • कोरोना का संदेह होने पर 24 घंटे की जा सकती है कॉल

कोरोना या Omicron का संदेह होने पर दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर से मदद ली जा सकती है. बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश सरकारी अमले को दिए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि वे दिल्ली में कोरोना के 100 फीसद संक्रमित मामलों की जांच करेंगे. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह भी जांच की जाएगी कि कौन सा वैरिएंट है. उन्होंने कहा था कि इस जांच प्रक्रिया के बाद पता चलेगा कि दिल्ली में कौन सा वायरस बढ़ता जा रहा है. इसके लिए 20 दिसंबर को एलजी की अध्यक्षता में आयोजित डीडीएमए की बैठक में कई जरूरी निर्णय लिए जा चुके हैं.

सीएम केजरीवाल ने कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी कर लोगों से कह चुके हैं कि वे तुरंत इस पर मदद ले सकते हैं. सीएम ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली में सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. इसके लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानी होने पर सरकार की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है.

24 घंटे कर सकते हैं हेल्पलाइन पर कॉल

इस हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे कॉल कर मदद ली जा सकती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इसमें 25 से अधिक कर्मचारी हैं. सैकड़ों की संख्या में कॉल आ रहे हैं. इस नंबर पर कॉल करके ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट, टेली परामर्श, वैक्सीनेशन, बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन, एंबुलेंस सेवा के साथ ही कोरोना जांच की जानकारी ली जा सकती है.

Advertisement

मजबूत की जा रही है होम आइसोलेशन की व्यवस्था

बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि कोरोना मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है. पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड्स, दवाइयां और उपकरण हैं. डरना नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग रखकर मास्क का उपयोग जरूर करें.

कोराना जांच कराने के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना का संदेह होने पर मोहल्ला क्लीनिक में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली में कोरोना जांच के लिए +911147323421, ईस्ट दिल्ली में +911122478881, नॉर्थ दिल्ली में +911127479501, अशोक विहार में +911145630000, साउथ दिल्ली में +911149845400, साउथ वेस्ट दिल्ली में +911145550000, नजफगढ़ में +911149889900, +911140833333, मीरा बाग में +911141557348, ईस्ट पटेल नगर में +911125725700 पर संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement