कर्नाटक (Karnataka) में आज कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए हैं. यहां बल्लोर में 9,020 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.33% है. यहां 901 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 49,602 एक्टिव केस हैं. वहीं बल्लोर में 40 हजार मामले हैं. यहां 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं बल्लूर में 2 मौतों की खबर है. यहां 1,89,499 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 12 हजार कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.
दो शिक्षण संस्थानों में मिले थे नए वैरिएंट के मामले
बीते दिनों कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना विस्फोट देखने को मिला था. यहां एक संस्थान में 14 कोरोना मामले सामने आए थे, वहीं दूसरे संस्थान में 19 केस मिले थे. चिंता की बात ये थी कि इन 33 मामलों में से पांच ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस थे. इसके अलावा यूके से आया एक शख्स भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था.
बीते महीने साउथ अफ्रीका से आए थे तमाम लोग
पिछले महीने से साउथ अफ्रीका से 94 लोग कर्नाटक आए थे. कर्नाटक आए लोगों की कोरोना की जांच की गई थी. इनमें दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया मिला था. कोरोना के नए वैरिएंट के दो केस कर्नाटक में सामने आए थे. दोनों मरीज 66 और 46 साल के थे. दोनों में हल्के लक्षण थे. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी परीक्षण कराया गया था.