Coronavirus Omicron Live Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं.आज कोविड के 1,68,063 नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि देशभऱ में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 277 लोगों की जान ले ली. दिल्ली में 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 23 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. 24 घंटे में मुंबई पुलिस के 120 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं महाराष्ट्र की एक जेल में 40 से अधिक कैदी व स्टाफ संक्रमित मिला है.
आज बीजेपी दिल्ली ऑफ़िस में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. बीजेपी स्टाफ़ और security के 42 लोगों की COVID जांच की गई. जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कल बीजेपी दफ़्तर में स्टाफ़ और security में काम करने वालों का कोरोना test कराया गया था, क्योंकि आज से पार्टी दफ़्तर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर शुरू होना था. यह बैठकें शुरू होते ही पार्टी दफ़्तर में कोरोना का विस्फोट हो गया. (इनपुट: हिमांशु)
झारखंड में कोरोना के 4719 नए केस सामने आए हैं. अब तक राज्य में 386773 मामले सामने आ चुके हैं. आज चार कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई है. अब तक 5176 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आज 1692 ठीक हुए हैं. राज्य में 29042 एक्टिव मामले हैं. (इनपुट: सत्यजीत)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज हल्के लक्षणों के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे जांच करा लें.
तमिलनाडु में आज कोरोना के 15,379 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं चेन्नई में 6,484, चेंगलपट्टू में 1,665 कोरोना मामले सामने आए हैं. आज 3,043 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. (इनपुट: प्रमोद माधव)
महाराष्ट्र के कल्याण शहर की आधारवाड़ी जेल में फिर से कोरोना ने प्रवेश कर लिया है. यहां 40 कैदियों समेत जेल के कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जेल में फिलहाल 1500 से ज्यादा कैदी हैं, जिनमें से 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. जेल अधीक्षक अंकुश सदाफुले ने कहा कि सभी कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. (इनपुट: मिथिलेश गुप्ता)
पंजाब में आज बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,593 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 9 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की खबर है. पंजाब में एक्टिव केस 23,235 हैं. वहीं आज की पॉजिटिविटी रेट 18.64% है. (एजेंसी)
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र राज्य में 2,21,477 सक्रिय मामले हैं. आज ओमिक्रॉन के 34 मरीज मिले हैं. बीजे मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे एमसी में 25, पुणे ग्रामीण में 6, सोलापुर में 2,पनवेल में 1 केस मिला है. ओमिक्रॉन के अब तक कुल 1281 मरीज मिल चुके हैं. 499 लोग ठीक हो चुके हैं. एयरपोर्ट और फील्ड सर्विलांस के जरिए अब तक 4092 सैंपल लिए जा चुके हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. 80 की रिपोर्ट आनी है.
एक बार फिर से संसद भवन में कोरोना विस्फोट हुआ है. संसद में काम करने वाले स्टॉफ, सुरक्षाकर्मी आदि का कोविड टेस्ट कराया गया था, इसमें से 119 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. (इनपुट: हिमांशु)
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7476 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 3 मौतें यहां दर्ज की गई हैं. Ahmedabad में 2861 तो
Surat में 1988 मामले दर्ज हुए हैं. (इनपुट: गोपी मनियर)
मुंबई में आज 11647 कोरोना के मामले सामने आए हैं, यहां दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट घटकर 19 फीसदी पर पहुंचा है. पहले यह 23 फीसदी था. (इनपुट: साहिल)
जम्मू-कश्मीर ने पिछले 24 घंटों में 1148 कोरोना केस दर्ज किए हैं. कश्मीर से 508 और जम्मू संभाग से 640 कोरोना केस हैं. जम्मू-कश्मीर में भी ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए हैं. (इनपुट: अशरफ वानी)
चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 11089 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 44466 तक पहुंच चुकी है. 24 घंटे में कुल 205309 सैंपलों की जांच की गई. यूपी में पॉजिटिविटी रेट 1.85% है. 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 543 बताई गई है. वहीं रिकवरी रेट 96.2% पर है. (इनपुट: अभिषेक मिश्रा)
बंगाल में आज 11 जनवरी को 21,098 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 32.35% है. वहीं कोलकाता में 6,565 नए मामले सामने आए हैं. आज 65,210 लोगों की जांच की गई, जबकि 10 जनवरी को 51,675 जांचें हुई थीं. वहीं 9 जनवरी 71,664 लोगों के सैंपल लिए गए थे. (इनपुट: इंद्रजीत)
गोवा में भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 2476 मामले सामने आए हैं. बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. (इनपुट: हरीश)
कर्नाटक में में कोरोना के 14,473 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां बल्लोर में 10,800 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10.30% है. सक्रिय मामलों की संख्या 73,260 है. वहीं बल्लोर में 59 हजार है. आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, बल्लूर में 3 मौतों की खबर है. बीते 24 घंटों में 1,40,452 कोरोना टेस्ट कराए गए. (इनपुट: नागार्जुन)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 25.65% दर्ज की गई है. 5 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई. मौत का यह आंकड़ा 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 5 मई को 26.36% संक्रमण दर थी. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,881 है. 8 महीने में यह सबसे ज्यादा संख्या है. 13 मई को 77,717 सक्रिय मरीज थे. 16 जून को 25 मौतें हुई थीं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,200 हो गया है. इस समय होम आइसोलेशन में 50,796 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 93.70 फीसदी है. (रिपोर्ट: पंकज जैन)
कोपेनहेगन: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में यूरोप में ओमिक्रॉन के 70 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. ये मामले दो सप्ताह में दोगुने से अधिक हो चुके हैं. डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक डॉ हंस क्लूज ने मंगलवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में ये जानकारी दी. उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स के अनुमानों का हवाला दिया कि पश्चिमी यूरोप की आधी आबादी अगले छह से आठ हफ्तों में COVID-19 से संक्रमित हो जाएगी. क्लूज ने घर के अंदर मास्क के उपयोग को अनिवार्य करने और टीकाकरण को प्राथमिकता देने का आह्वान किया. (एजेंसी)
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा में एस्मा लागू कर दिया गया है, अब 6 महीने तक स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम कोरोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है.
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज राज्यों में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. बिहार की बात करे तो यहां बीते 24 घंटे में 5904 कोरोना के नए केस पाए गए हैं. सरकार लगातार एहतियात बरतने की बात कह रही है. (इनपुट: सुजीत)
बहराइच में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में डिप्टी CMO समेत 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब यहा कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हो गई. सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. (इनपुट-रामबरन चौधरी)
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. संसदीय लोक लेखा समिति में भाग लेकर वापस लखनऊ लौटने के उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद को लखनऊ स्थित अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है. (इनपुट-अनिल कुमार तिवारी)
महाराष्ट्र में कोरोना अब डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर खतरे में हैं. लिहाजा प्रदेश में 400 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि जे जे अस्पताल में 116, वीडीजीएमसीएच लातूर में 02, एसवीएनजीएमसी यवतमाल में 1, Sbhgmc धुले में 08, जीएमसी मिराज में 02, एचबीटीएमसी और डॉ. आर एन कूपर अस्पताल में 07 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गई. उन्हें फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले यह फैसला लिया गया था कि उनका घर पर ही इलाज कराया जाए, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
कोरोना संक्रमण अब पैरामिलिट्री फोर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 24 घंटे में अर्धसैनिक बलों के 821 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें CRPF के 257 जवान, BSF के 116, CISF के 262, SSB के 79, ITBP के 101, NDRF के 03 और NSG के 03 जवान और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
मुंबई में कोरोना कहर मचा रहा है. लिहाजा मुंबई में बीते 24 घंटे में 120 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. जबकि एक जवान की मौत हो गई. अभी मुंबई महकमे में 643 एक्टिव केस हैं.
कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. भारत में ओमिक्रॉन के केस 4,461 हो गए हैं. केसों में बढ़ोतरी से लगातार टेंशन भी बढ़ रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अबतक 152.89 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. साथ ही देश में एक्टिव केस 8,21,446 हैं.
नोएडा में मंगलवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ. यहां 24 घंटे में 1442 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 124 लोगों ने कोरोना को मात दी. अबतक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 70972 पहुंच गया है. जबकि अब तक 63,405 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. 7099 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. जबकि नोएडा में कोरोना ने अब तक 468 लोगों की जान ले ली.
देशभऱ में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 277 लोगों की जान ले ली. देश में पिछले 24 घंटों में -277 मौतें हुईं, अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,84,213 हो गई है. केरल में सबसे ज्यादा 166 मौतें हुईं. इसके बाद दिल्ली में एक दिन में 17 लोग कोरोना से जंग हार गए. देश में अब कोरोना से रिकवरी रेट 96.36 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में 69,959 मरीज ठीक हुए. अब तब देशभऱ में 3,45,70,131 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
5 राज्यों में कोविड संक्रमण बेकाबू हो चुका है, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं. हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08% केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92% केस हैं.
देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि बीते कई दिन से संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना डेढ़ लाख को पार कर रहा है. कोरोना ने अपना रिकॉर्ड फॉलो करते हुए मंगलवार को भी चौंकाया. आज कोविड के 1,68,063 नए मामले दर्ज किए हैं. हालांकि यह बीते दिन की तुलना में 6.5% कम है. अब भारत में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3,58,75,790 हो गई है.
कर्नाटक में कोरोना विकराल हो गया है. यहां कोविड के 49602 एक्टिव केस हैं. जबकि 2162 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 178 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 53 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. (इनपुट-नागार्जुन)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन से ही संतोष करना पड़ रहा है. श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही चढ़ावा चढ़ा रहे हैं और अभिषेक भी गर्भगृह के बाहर लगे अरघे से किया जा रहा है.
दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के लिए बड़ी चिंता की बात ये भी है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली में अब तक 614 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना अब आम के साथ खास को भी अपनी चपेट में ले रहा है. मसलन बीते दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद मनोज झा संक्रमित हो गए. फिलहाल सभी लोग क्वारंटाइन में हैं.
देश के 5 राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसमें महाराष्ट्र टॉप पर है. वहीं प्रदेश में सबसे बुरे हालात मुंबई के हैं. यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 13648 कोविड केस मिले. जबकि बीते दिन राज्य में 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के 31 मरीज सामने आए हैं.
हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना के 5736 नए मामले आए हैं. पांच लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. इस सयम एक्टिव केस 22 हजार 477 हो गए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन के भी 26 मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार (Mumbai Corona Case updates) बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 13648 कोविड केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं.
नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 25% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं.
झारखंड में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए मामले सामने आ गए हैं. दो लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. अभी राज्य में संक्रिय मरीजों की संख्या 26019 है.