गाजियाबाद और नोएडा के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी कोरोना को एंट्री हो चुकी है. यहां कोरोना से संक्रमित महिला थाईलैंड से लौटी थी. उसे कोरोना के लक्षण थे. जब जांच कराई गई तो मामले की पुष्टि हो गई. महिला को उसके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के चंदरनगर की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. बताया जा रहा है कि महिला को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार की दिक्कत थी. ऐसे में कोरोना की जांच करवाई गई तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
वहीं कोविड जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.निशांत निर्वाण ने बताया कि महिला को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं. टीम ने महिला के साथ रह रहे सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की है. हालांकि उन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. कोविड संक्रमित महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और जरूरी ट्रीटमेंट किया जा रहा है. हालांकि महिला को कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की शिकायत नहीं है.
दरअसल, 75 वर्षीय महिला एक हफ्ते पहले थाईलैंड से आई है. दो दिन पहले सर्दी जुकाम और फीवर होने पर उन्होंने जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद डॉक्टरों और परिजनों की निगरानी में वह घर में आइसोलेट हैं. कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट है.
नोएडा और गाजियाबाद में भी सामने आ चुके हैं कोरोना केस
बीते दिनों नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना केस सामने आए. यहां संक्रमित मरीज नेपाल से लौटा था. वह नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला है. 44 साल का व्यक्ति गुरुग्राम की एमएनसी में काम करता है. उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.
वहीं, गाजियाबाद के विजयनगर में रहने वाला 36 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी जांच में जुटा है. वहीं विभाग ने सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं.
सरकार ने जारी की है एडवाइजरी
कोरोना मामलों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया है कि अगर हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और गले में समस्या है तो पीड़ित मरीज समय पर डॉक्टर से सलाह लें. एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोविड-19 का परीक्षण और उपचार समय पर किया जाना चाहिए.