केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को तिरुंवनतपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. खान ने खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सात नवंबर को एक ट्वीट के जरिए थी. अस्पताल की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने ट्विटर हैंडल सात नवंबर को लिखा था, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि मैं उन लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने पिछले हफ्ते मुझसे दिल्ली में मुलाकात की थी या फिर वो खुद को निगरानी में रखें.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 85 लाख से अधिक हो गई है. इनमें से ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 79,17,373 होने के साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 92.49 पर पहुंच गई है. देश में 45,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 85,53,657 हो गई है. इसके अलावा 490 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,26,611 हो गई है.