देश में कोरोना की लहर का असर थोड़ा कम होता दिख रहा है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के ढाई लाख से कम नए केस सामने आए हैं, जो मई महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने हैं. बीते 24 घंटे में 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 40 दिन के बाद ये अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. जिला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी, जो अब बढ़कर 88.7% हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है. 3 मई के समय देश में 17.13% सक्रिय मामलों की संख्या थी अब ये घटकर 10.17% रह गई है. पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है. फिलहाल देश में फिलहाल 27 लाख केस एक्टिव हैं.
दिल्ली में संक्रमण दर में कमी
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. संक्रमण दर 2.52 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस महामारी की वजह से 207 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, 30 मार्च के बाद आज एक दिन में सबसे कम केस हैं. 30 मार्च को 992 केस आए थे.
दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 500 हुए, इंजेक्शन की किल्लत
महाराष्ट्र में अनलॉक की तैयारी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,122 नए मामले सामने आए और 361 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 42,320 लोग स्वस्थ भी हुए. कम होते केस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन को 4 अलग-अलग स्टेज में खोलने जा रही है. जैसे ही प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हुआ, राज्य सरकार अब लॉकडाउन में ढील देने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि अनलॉक चार फेज में 30 जून तक किया जाएगा.
यूपी में 3,981 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,981 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 11,918 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 15,37,720 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 76,703 एक्टिव मामले हैं जो 30 अप्रैल के कुल एक्टिव मामलों से 75.30 प्रतिशत कम है. रिकवरी रेट भी 94.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
बिजनौर में अपर जिला जज की मौत
यूपी के बिजनौर में कोरोना के चलते जिला जज राजू प्रसाद का निधन हो गया. 26 अप्रैल को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद एडीजे का उपचार चल रहा था और वह ठीक होकर अपने घर पर वापस आ गए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार गोयल के मुताबिक, ADJ राजू प्रसाद स्वस्थ हो गए थे और सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भी गए थे, लेकिन घर लौटने के बाद उनको सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
अन्य राज्यों का हाल
- बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,844 नए मामले सामने आए हैं.
- कर्नाटक में 25,311 नए मामले सामने आए, जबकि 529 लोगों की मौत हो गई.
- बंगाल में कोरोना के 17,883 नए केस आए, जबकि 153 मरीजों की मौत हो गई.
- तमिलनाडु में 34,867 नए मामले आए, इस दौरान 404 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
- गुजरात में 3,187 नए COVID-19 मामले आए, जबकि 45 लोगों की मौत हुई.
- राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 4414 नए केस आए, जबकि 103 मौतें दर्ज की गईं.
ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ब्लैक फंगस संक्रामक बीमारी नहीं है. इम्यूनिटी की कमी ही ब्लैक फंगस का कारण है. ये साइनस, राइनो ऑर्बिटल और ब्रेन में असर करता है. ये छोटी आंत में भी देखा गया है. अलग-अलग रंगों से इसे पहचान देना गलत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एक ही फंगस को अलग-अलग रंगों के नाम से अलग पहचान देने का कोई अर्थ नहीं है. ये संक्रमण यानी छुआछूत कोरोना की तरह नहीं फैलता है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखें. उबला पानी पिएं.
गुजरात में ब्लैक फंगस पर सियासी बयानबाजी तेज
गुजरात में ब्लैक फंगस को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर राजस्थान की कांग्रेस सरकार सरकारी खर्चे पर सभी मरीजों का इलाज मुफ्त कराती है तो गुजरात में ब्लैक फंगस के मरीजों को मुफ्त इलाज क्यों नहीं मिलता?. जबकि पूरे देश में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में हैं और सबसे ज्यादा नए मामले भी गुजरात में ही दर्ज हो रहे हैं.
राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन पर फिर केंद्र को घेरा
वैक्सीन की खरीद प्रक्रिया में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति पर एकबार फिर सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है ''वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य, तभी हर गांव... हर गांव तक वैक्सीन सुरक्षा पहुंच सकती है. ये सीधी-सी बात केंद्र सरकार को समझ क्यों नहीं आती?''
वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- तभी हर गाँव तक वैक्सीन सुरक्षा पहुँच सकती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2021
ये सीधी-सी बात केंद्र सरकार को समझ क्यों नहीं आती?
राजधानी में नहीं हो रहा फ्री वैक्सीनेशन
AAP विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब युवाओं के लिए कहीं भी फ्री वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है, कोविन ऐप खोलिए तो केवल प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है, जो काफी महंगा चार्ज कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं.