scorecardresearch
 

Covid-19 से जंग में बड़ी सफलता, अब सांसों की जांच से भी डिटेक्ट होगा कोरोना, 3 मिनट में मिलेगा रिजल्ट

अब केवल तीन मिनट में सांस से कोविड-19 संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा. इसके लिए FDA ने एक डिवाइस के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है, जिससे सांस से कोविड-19 का टेस्ट किया जा सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब केवल तीन मिनट में आएगी कोविड रिपोर्ट
  • सांस के जरिए कोविड टेस्ट के लिए बनी डिवाइस

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) ने सांसों के सैंपल से कोविड-19 डिटेक्ट करने वाली डिवाइस के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. यह सांसों के सैंपल से कोविड-19 डिटेक्ट करने वाली पहली डिवाइस है.

Advertisement

सिर्फ तीन मिनट में आएगी कोविड रिपोर्ट 
इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर (InspectIR COVID-19 Breathalyzer) का प्रयोग कोविड-19 टेस्ट के लिए क्लीनिक, अस्पतालों और मोबाइल साइटों जैसे स्थानों पर किया जा सकता है. इससे जांच की रिपोर्ट तीन मिनट के अंदर आ जाती है. हालांकि इसका इस्तेमाल केवल लाइसेंस प्राप्त हेल्थ केयर प्रोवाइडर की देखरेख में ही किया जाएगा.

99.3 प्रतिशत तक सटीक रिजल्ट
एफडीए के सेंटर फॉर डिवाइस एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ के डायरेक्टर जेफ शुरेन ने इस डिवाइस को कोविड-19 टेस्टिंग (covid-19 testing) पर तेजी से हो रहे इनोवेशन का एक और उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस टेस्टिंग में काफी सुगमता मिल सकती है. एफडीए की ओर से गुरुवार को कहा गया कि यह डिवाइस पॉजिटिव टेस्ट सैंपल की पहचान करने में 91.2 फीसदी और निगेटिव टेस्ट सैंपल की पहचान करने में 99.3 फीसदी सटीक थी. 

Advertisement

एजेंसी ने कहा कि उम्मीद है कि इंस्पेक्टआईआर प्रति सप्ताह करीब 100 उपकरण उत्पादित करेगा, जिसका उपयोग रोजाना करीब 160 सैंपल के टेस्ट करने के लिए किया जा सकता है. उपकरणों के उत्पादन के इस स्तर पर इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर का उपयोग करके हर महीने करीब 64,000 सैंपल की टेस्टिंग क्षमता संभव हो पाएगी.

 

Advertisement
Advertisement