scorecardresearch
 

डॉ गुलेरिया की चेतावनी- तेजी से फैलता है ब्रिटेन से आया नया कोरोना स्ट्रेन, ज्यादा सावधानी की जरूरत

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर ब्रिटेन का कोरोना स्ट्रेन भारत में आ चुका है तो ये हमारे कोरोना के मामले और hospitalization पर असर डाल सकता है. ऐसे में हमें ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है. 

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल देता मुसाफिर (PTI फोटो)
दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल देता मुसाफिर (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दर्जन के करीब मामले भारत में आए
  • '70 फीसदी ज्यादा संक्रमणकारी UK स्ट्रेन'
  • 'Hospitalization पर डाल सकता है असर'

ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब भारत में दस्तक दे चुका है. देश में अब तक दो दर्जन के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं. नए स्ट्रेन को 70 फीसदी ज्यादा संक्रमणकारी बताया जा रहा है. इससे सरकार की भी टेंशन बढ़ गई है. वहीं, लोग भी बचाव और एहतियात के बारे में जानना चाह रहे हैं. 

Advertisement

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि pre-epidemiological data से पता चलता है कि कोरोना वायरस ने कई जगहों पर अपने रूप बदल लिए हैं. ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यह ज्यादा संक्रमणकारी है और तेजी से फैलता है.

एम्स निदेशक ने कहा कि ऐसा संभव है कि ब्रिटेन का नया स्ट्रेन भारत में नवंबर या फिर दिसंबर की शुरुआत में ही आ गया हो, लेकिन भारत में पिछले कुछ हफ्ते के दौरान कोरोना के मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. अगर ब्रिटेन का कोरोना स्ट्रेन भारत में आ भी चुका है तो ये हमारे कोरोना के मामले और hospitalization पर असर डाल सकता है. ऐसे में हमें अब ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है ताकि इसे और फैलने से रोका जा सके. 

Advertisement

उड़ानों पर अस्थाई रोक

बता दें कि सरकार ने यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों पर अस्थाई रोक लगा रखी है. 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक कुल 33 हजार लोग यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरे थे. इनमें से 114 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भारत की 10 अलग-अलग प्रयोगशालाओं में भेजे गए, तब जाकर पता चला कि 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement