कोरोना के मामले देश में धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. हालांकि अभी भी पूरी तरह कोरोना खत्म नहीं हुआ है. लेकिन पहले के तुलना में अब मामले काफी कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख, 73 हजार 300 हो गई है.
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 446 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख, 58 हजार, 186 हो गया है. वहीं, केरल में 7,427 नए मामले सामने आए और 62 मौतें हुईं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में फिलहाल 1,59,272 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. देश भर में फिलहाल एक्टिव केस 0.46 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,667 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 36 लाख, 55 हजार, 842 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
दुनिया में कोरोना का हाल
वहीं, दुनिया में कोविड से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 151,141,668 हो गई है. इस संक्रमण से अब तक 3,179,474 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 128,549,571 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील और भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 33,044,068 तक पहुंच चुके हैं. जबकि अब तक वहां 589,207 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 19,412,623 है.