scorecardresearch
 

कोविड-19 राउंडअप: महाराष्ट्र में टूटा सितंबर का रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुए 25 हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दैनिक केस बढ़ रहे हैं. कुल केस का 79.54 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 35,871 नए केस दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में नए केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. इन पांच राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में भी केस बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
कोरोना जांच (फ़ोटो- पीटीआई)
कोरोना जांच (फ़ोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से महाराष्ट्र समेत कई राज्य बेहाल
  • एक दिन में 25 हजार से ज्यादा नए केस
  • पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में भी केस बढ़ रहे

देश भर में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 टेस्ट की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत तेजी से टीकाकरण कर रहा है और जल्द ही टीकाकरण की संख्या 4 करोड़ पहुंच जाएगी. गुरुवार शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक लोगों को 3 करोड़, 71 लाख, 43 हजार, 255 डोज लगाई जा चुकी है. 

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दैनिक केस बढ़ रहे हैं. कुल केस का 79.54 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आ रहे हैं. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 35,871 नए केस दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में नए केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. इन पांच राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में भी केस बढ़ रहे हैं.

महाराष्ट्र में आंकड़ा 25 हजार के पार

गुरुवार को महाराष्ट्र में दिन भर में कुल 25,833 नए केस दर्ज किए गए और 19 लोगों की मौत हुई. फिलहाल महाराष्ट्र में 8,13,211 लोग होम क्वारंटाइन हैं और 7,079 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. राज्य में कुल 1,66,353 एक्टि‍व केस हैं. सितंबर 2020 में महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 24,886 केस दर्ज किए थे. गुरुवार को दर्ज केसों ने ये आंकड़ा पार कर लिया है. महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इसके अलावा राज्य में ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नांदेड़, अमरावती, अकोला और नंदूरबार में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

नांदेड़ में अब तक कुल 27,639 केस दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल यहां 4059 केस एक्टि‍व हैं.  बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी, मिठाई की दुकानें, चाट भंडार, जिम और पार्क वगैरह को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र के उत्तरी क्षेत्र के जिले नंदूरबार में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. आदिवासी आबादी वाले इस जिले में अब तक कुल 12,487 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से फिलहाल 1794 केस एक्टि‍व हैं. यहां पर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. किसी भी तरह के सार्वजनिक, धार्मिक और सभाओं वाले आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई है.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला, अमरावती और नागपुर जिलों में भी कोरोना केसों में उछाल आया है. यहां पर कोरोना ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है. अमरावती, अकोला, बुलढाना, औरंगाबाद, नासिक, जलगांव, उस्मानाबाद और नागपुर में लॉकडाउन लागू किया गया है.

पंजाब में दो हफ्ते में चार गुना बढ़े केस

पंजाब में 1 मार्च से 17 मार्च के बीच कोरोना के केस चार गुना बढ़ गए हैं. एक मार्च को कोरोना के मरीजों की संख्या 500 थी जो 17 मार्च को बढ़कर 2045 तक पहुच गई. राज्य में गुरुवार को एक ही दिन में 39 मौतें दर्ज की गई हैं. 

Advertisement

पंजाब में कोरोना के नए केसों की संख्या पिछले साल सितंबर के बराबर पहुंच गई है. एक तरफ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा 6172 पहुंच गया है. अब तक राज्य में दो लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि, लोग अब भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं. हमारे संवाददाता सतेंद्र चौहान ने चंडीगढ़ में जायजा लिया, जहां लोग बिना नियमों का पालन किए बेपरवाही से घूम रहे हैं. जिन पर कोरोना से बचाव की ज़िम्मेदारी है वही लोग पब्लिक प्लेस में बिना मास्क नजर आए. 

पंजाब के जालंधर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के केसों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को करीब छह महीने बाद जालंधर में 500 से ज्यादा केस दर्ज हुए. यहां 24 घंटे में 510 नए केस और 5 मौतें दर्ज हुई हैं. जालंधर के नोडल ऑफिसर डाक्टर टीपी सिंह के मुताबिक केसों में बढ़ोतरी होने के पीछे कारण लोगों का लापरवाह होना नहीं है. वे पहले कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे, वे इस बारे में जागरूक भी हैं, लेकिन अब बचाव के उपाय नहीं कर रहे, इसलिए लगातार केस बढ़ रहे हैं.

दिल्ली में भी 24 घंटे में 607 नए केस 

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को यहां 24 घंटे में 607 नए केस दर्ज किए गए. दिल्ली में फिलहाल संक्रमण दर और नए केस 6 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा हैं. 6 जनवरी को 654 नए मामले आए थे. राजधानी में अब तक कुल 6,45,632 केस दर्ज हुए हैं. इनमें से कुल 6,31,759 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक दिल्ली में कुल 10,949 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 2924 केस एक्टि‍व हैं.

Advertisement

बढ़ते कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह पहले जितनी तो नहीं है लेकिन अब 500 से ज्यादा केस आ रहे हैं. हालांकि, ये मामूली बढ़ोतरी है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हम जरूरी उपाय कर रहे हैं. सख्ती बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं. दिल्ली में करीब 30 से 40 हजार टीके रोजाना लग रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि अभी 30-40 हज़ार टीके रोजाना लग रहे हैं, इसे बढ़ाकर एक से सवा लाख करेंगे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों के मुकाबले यहां स्थिति नियंत्रण में है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 19% है जबकि दिल्ली में 1% से भी कम है. दिल्ली में बाकी राज्यों से 5 गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

यूपी में अलर्ट का आदेश, नोएडा-गाजियाबाद में धारा 144

कोरोना केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि जहां संक्रमण बढ़ा है उन राज्यों से आ रहे यात्रियों की जांच की जाए.

Advertisement

निर्देश के मुताबिक, होली के त्योहार पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा गया है. यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू की गई है. होली के मौके पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए ये निर्णय लिया गया है. होली के त्यौहार पर जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी.

नियम के मुताबिक अगर कोई 100 से ज्यादा लोगों की पार्टी करता है तो उसे पुलिस को जानकारी देनी होगी. पार्टी में बिना मास्क के एंट्री करना नियम के खिलाफ है. अपने घर के अन्दर होली बनाने पर कोई रोक नहीं है. घर में पार्टी करने पर 6 लीटर अंग्रेजी शराब का प्रयोग कर सकते हैं, इससे ज्यादा मात्रा होने पर प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. सार्वजनिक स्थान पर पार्टी करने के लिए अलग से परमिशन लेनी होगी. किसी भी तरह का हुड़दंग होने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

मध्य प्रदेश में 832 नए केस

मध्य प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार के आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 832 नए केस दर्ज किए गए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 232 केस इंदौर में और इसके बाद 196 केस भोपाल में दर्ज हुए हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश में कुल 5,616 केस एक्टिव हैं. इंदौर और भोपाल में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

Advertisement

इंदौर में बुधवार को 294 नए मरीज सामने आए जिसके बाद जिले में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 1865 तक जा पहुंची है. जबसे इंदौर में कोरोना के यूके स्ट्रेन के 6 संक्रमित सामने आए हैं तबसे यहां कोरोना केसों की रफ्तार भी बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने और नियमों का पालन करने की अपील की है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही को अस्थायी रूप से 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. 

गुजरात में भी बढ़ा खतरा, 1276 नए केस

गुजरात में भी अचानक कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिसे देखते हुए अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू की घो‍षणा की गई है. गुरुवार को गुजरात में कुल 1276 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में फिलहाल 5684 एक्टि‍व केस हैं. इसके साथ गुरुवार को 1,55,174 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. राज्य में अब तक कुल 24,13,340  लोगों को पहली डोल और 5,67,671 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

हालांकि, मास्क ना पहनने पर गुजरात में दोहरी तरह की नीति बनाने का मामला सामने आया है. मास्क ना पहनने पर जनता के लिए 1000 रुपये जुर्माना है जबकि नेता, मंत्री और अधिकारियों के लिए 500 रुपये का जुर्माना है. विधानसभा में मौजूदा बजट सत्र के दौरान मास्क ना पहने वाले विधायक, मंत्री और अधि‍कारियों के लिए गुरुवार को जुर्माने की घोषणा की गई, जिसके मुताबिक विधानसभा परिसर में मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

गुजरात के 8 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जुनागढ़ म्युनिसिपल कोर्पोरेशन में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जिन्हें अब सिर्फ ऑनलाइन चलाया जाएगा. अहमदाबाद प्रशासन ने 18 मार्च से सभी जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन और सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि 19 मार्च से रात 9 बजे से कर्फ्यू लागू होगा. शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा आदि बंद रहेंगे. सूरत में शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी. लेकिन फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है.

चुनावी राज्य तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर

तमिलनाडु एक तरफ चुनाव की तैयारियां कर रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना अपने फन फैला रहा है. गुरुवार को राज्य में कुल 989 नए केस दर्ज किए गए. अब तक राज्य में कुल 8,63,363 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में 6,222 केस एक्टि‍व हैं. चेन्नई में गुरुवार को कुल 394 नए केस दर्ज हुए.

वहीं कर्नाटक में गुरुवार को 1488 नए केस सामने आए और 8 मौतें हुईं. इनमें से 925 केस सिर्फ बेंगलुरु में दर्ज हुए हैं. राज्य के कोविड वॉर रूम के इंचार्ज मुनीष मौद्गिल ने कहा कि पैटर्न देखा जा रहा है कि पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो रहा है, क्योंकि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होनी शुरू हो गई है. गुरुवार को एक दिन में राज्य में 107 नए कोरोना संक्रमित मिले. ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां पांच अप्रैल तक कैंसल कर दी हैं. वहीं राजस्थान सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु के मामले में 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. 

(नोएडा से अरविंद ओझा/भूपेंद्र, दिल्ली से पंकज जैन/कुमार कुणाल, चंडीगढ से सतेंदर चौहान, भोपाल से रवीश पाल और चेन्नई से प्रमोद के इनपुट के साथ कृष्णकांत)
 


Advertisement
Advertisement