कोरोना महामारी से लड़ाई जारी है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही देश में एक मार्च से वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी. केंद्र सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मार्च से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कई अहम जानकारियां दी गई हैं. ऐसे में आपके मन में वैक्सीनेशन के इस अभियान में शामिल होने को लेकर जारी नियम व शर्तों को लेकर कई सारे सवाल होंगे. इस खबर में जानिए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण से जुड़ी अहम बातें.
किस उम्र के लोगों को मिलेगी वैक्सीन?
दूसरे चरण में वैक्सीनेशन के लिए एज ग्रुप को लेकर सरकार की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. पहले कहा गया था कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. लेकिन अब सरकार की तरफ से बताया गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही दूसरे चरण में वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें भी राहत दी है. 45 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. उन्हें भी दूसरे चरण के अभियान के दौरान वैक्सीन दी जाएगी.
तय उम्र से कम के लोगों को दिखाने होंगे ये कागजात
सवाल यह है कि 45 साल से अधिक और 60 साल से कम के लोगों को वैक्सीन के लिए क्या कागजात दिखाने होंगे. सरकार की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि इस एज ग्रुप के उन्हीं लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है.तय उम्र से कम के लोगों को वैक्सीन की खुराक देने के लिए फिलहाल सरकार की तरफ से कोई कागजात दिखाने के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि वैक्सीन ऐप के प्रमुख डॉ. आर एस शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से अगर ऐसा कहा जाता है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को बीमारी संबंधी रिपोर्ट या साक्ष्य दिखाने होंगे तो उन्हें ऐसा करना होगा. उन्हें किसी प्रमाणित डॉक्टर या फिर जिस डॉक्टर से वह चिकित्सा संबंधी परामर्श लेते हैं. वहां से अपनी बीमारी के प्रमाण के कागजात लाने होंगे. यह डाटा वैक्सीन ऐपा में फीड किए जाएंगे.
वैक्सीन चुनने का मिलेगा विकल्प?
1 मार्च से चलने वाले कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए कोवैक्सीन और कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वैक्सीन की खुराक लेने वालों को दोनों वैक्सीन में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा या नहीं.
प्राइेवेट अस्पतालों में वैक्सीनों के दाम?
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. सरकार की तरफ से दाम तय नहीं किए गए हैं. हालांकि कि केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में वैक्सीन के दाम तय किए जाएंगे. प्राइवेट अस्पातालों में वैक्सीन के दाम चुकाने होंगे जबकि सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी.
कैसे मिलेंगे पोस्ट वैक्सीन सर्टिफिकेट?
वैक्सीन लाभार्थियों को पहले कोरोना वैक्सीन लगने के बाद ही पोस्ट वैक्सीन सर्टिफिकेट दे दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वैक्सीन लगने के बाद सेंट्रल गवर्मेंट सर्टिफिकेट पब्लिश करेगी और फिर यह लाभार्थियों को दिया जाएगा. ऐप के जरिए यह बाद में डाउनलोड भी किया जा सकता है जिससे की बाद में नौकरी या फिर विदेश जाने के लिए यह सर्टिफिकेट दिखाया जा सके.