देश में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार ने अहम फैसला किया है. अप्रैल के महीने में हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यानी रविवार हो या कोई सरकारी छुट्टी, इस महीने हर दिन प्राइवेट या सरकारी सेंटर्स पर आप टीका लगवा सकेंगे.
एक अप्रैल से ही देश में वैक्सीनेशन के नए फेज़ की शुरुआत हुई है. गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसी दिन केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन के बारे में लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए इस फैसले को उठाया गया है.
रजिस्ट्रेशन के बाद लग सकेगा टीका
गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) और कोरोना वॉरियर्स को ही टीका लगाया जा रहा था. लेकिन अब एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लग पाएगी.
वैक्सीन लगवाने के लिए हर व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वो चाहे ऑनलाइन हो या फिर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर ही करवाना हो. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को-विन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप से किया जा रहा है.
बता दें कि एक अप्रैल की सुबह तक देश में 6.50 करोड़ के करीब कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. सबसे अधिक डोज 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगी हैं, वहीं उनके बाद स्वास्थ्यकर्मी-कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया है.
देश में इस वक्त 50 हजार से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगाया जा रहा है, जिनमें 45 हजार के करीब सरकारी सेंटर्स हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि प्राइवेट सेंटर्स को भी अधिक टीका लगाने की छूट दी जाए.