कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम जारी है. लेकिन कई इलाकों में अभी भी वैक्सीन की कमी दिखाई पड़ रही है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) में किसी झंझट से बचने के लिए यहां के लोग झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा जा रहे हैं, ताकि बिना किसी परेशानी के वैक्सीन की डोज़ ले सकें.
दरअसल, आसनसोल में स्थानीय लोगों को वैक्सीन लगवाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनके पास बिना किसी देरी, भीड़ के वैक्सीन लगवाने का तरीका यही है कि सभी झारखंड के जामताड़ा के सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. दोनों शहर के बीच की दूरी तय करने में मात्र एक घंटे का वक्त लगता है.
खास बात ये है कि जामताड़ा आने पर हर किसी को वैक्सीन लग भी रही है. अब जामताड़ा में बंगाल से आने वाले लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में अलग लाइन लगाने की व्यवस्था कर दी गई है. बंगाल से जामताड़ा आने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें यहां पर बिना लंबे इंतज़ार के वैक्सीन लग रही है, जबकि आसनसोल, पश्चिम बर्दमान में लंबे इंतज़ार के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
जामताड़ा सरकार अस्पताल की आशा एकता के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से हमारे यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि किसी को वापस ना भेजा जाए और हर किसी को टीका लगाया जाए. वहीं, पश्चिम बर्दमान जिले के चीफ हेल्थ ऑफिसर अश्विनी के मुताबिक, झारखंड के इलाके में कम लोग टीका लगवा रहे हैं, इसलिए वहां पर बाहर से आने वाले लोग भी टीका लगवा पा रहे हैं.
आपको बता दें कि ऐसा कई हिस्सों में देखा गया है कि शहरी इलाके में रहने वाले लोग टीका लगवाने के लिए ग्रामीण इलाकों में जा रहे हैं, क्योंकि वैक्सीन आसानी से मिल रही है.