कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में सबसे बड़ी जंग जारी है. कोरोना वैक्सीनेशन को तीन दिन हो गए हैं और अबतक लाखों लोगों को टीका लग चुका है. लेकिन इस अभियान में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, राजधानी दिल्ली में को-विन ऐप को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं. कुछ लोगों को टीकाकरण के वक्त का मैसेज नहीं मिल रहा है, तो कोई जानकारी से चूक जा रहा है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिल्ली में वैक्सीनेशन के पहले दिन ही लोगों को सरकार द्वारा बनाई गई Co-Win ऐप में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बहुत से लोगों को टीकाकरण के वक्त का मैसेज नहीं मिला, जिसके बाद अब अस्पतालों की ओर से लोगों को खुद फोन करके की वक्त की जानकारी देनी पड़ रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
एक अधिकारी के मुताबिक, पहले दिन करीब 35 फीसदी लोग टीकाकरण के लिए इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उन्हें कोई मैसेज ही नहीं मिला था. यही कारण रहा कि पहले दिन टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या कम रही और दूसरे दिन लोग अधिक संख्या में पहुंचे. हालांकि, अधिकारियों ने दूसरे दिन रिस्क ना लेते हुए खुद ही लोगों को फोन किया.
#LargestVaccineDrive#Unite2FightCovid
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 18, 2021
More than 3.81 lakh healthcare workers vaccinated against #COVID19 across the country.
No serious AEFI reported, so far.https://t.co/pMnNyBqlAL pic.twitter.com/KyMyrsPeT4
दिल्ली के सर गंगाराम, एलएनजेपी, डॉ. हेडगेवार अस्पताल समेत काफी अस्पतालों में ऐसी दिक्कत दर्ज की गई. आपको बता दें कि दिल्ली में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला दिन था, इस दिन करीब 8000 लोगों को टीका लगना था लेकिन 4 हजार से कुछ अधिक ही लोग टीकाकरण केंद्र तक पहुंच पाए थे.
गौरतलब है कि दिल्ली से पहले महाराष्ट्र में भी Co-Win ऐप में दिक्कत का सामना करने को मिल रहा था. यही कारण रहा कि महाराष्ट्र में दो दिन के लिए टीकाकरण प्रोग्राम को रोका गया था. केंद्र सरकार द्वारा को-विन ऐप को लॉन्च किया गया है, जो व्यक्ति को कोरोना टीकाकरण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराती है.