मध्य प्रदेश से वैक्सीनेशन को लेकर एक अच्छी खबर आई है. यहां 5 मई से 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 5 मई से 18 साल से 44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ये उस दिन शुरू नहीं हो सका.
सोमवार को मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर आपात बैठक बुलाई थी जिसके बाद उन्होंने बताया कि 'मध्यप्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम 5 मई से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत होगी'. सीएम ने कहा कि ये वैक्सीन निशुल्क रहेगी.
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है. कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन तो वहीं कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हजार डोज मध्यप्रदेश के लिए तय की गई हैं जो 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग को लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएंगी. 5 मई से 15 मई तक कुल 1,480 सेशंस में 1.48 लाख डोज लगाने का कार्यक्रम तय हुआ है. इसके तहत 5 और 6 मई को 10,400 डोज दिए जाएंगे. 8 और 10 मई को 41,600 डोज दिए जाएंगे जबकि 12, 13 और 15 मई को 96,000 डोज दिए जाएंगे.
एमपी में रविवार तक 81,54,921 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 70,45,957 को पहला डोज और 11,08,964 को दोनों डोज लग चुके हैं. हालांकि, वैक्सीन की कमी की वजह से पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार धीमी हो गई है.