scorecardresearch
 

कोरोना: पहले दिन टारगेट नहीं हुआ पूरा, 1.91 लाख लोगों को ही लग सका टीका

टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. यानी कि पहले दिन का टारगेट पूरा करने में सरकार कामयाब नहीं रही. सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान के पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

Advertisement
X
देश में लगने लगा लोगों को कोरोना का टीका (फोटो- PTI)
देश में लगने लगा लोगों को कोरोना का टीका (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले दिन 1.91 लाख लोगों को ही लगा कोरोना का टीका
  • 3 लाख लोगों को टीका लगाने का था लक्ष्य

देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. यानी कि पहले दिन का टारगेट पूरा करने में सरकार कामयाब नहीं रही. सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान के पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 3,351 सेंटर बनाए गए थे. इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 16,755 लोगों की ड्यूटी लगाई गई. मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.

उधर, वैक्सीनेशन के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्थ मिनिस्टर के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने रिव्यू मीटिंग की. आने वाले समय में हर एक वैक्सीन सेंटर पर टीका लगने वालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.   

देखें: आजतक TV लाइव

स्वास्थ्य मंत्रालय  ने बताया कि बिहार में 16 हजार 401 लोगों को टीका लगा तो वहीं दिल्ली में 3403, गुजरात में 8557 लोगों को टीका लगाया गया. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 15 हजार 975 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

असम में पहले दिन 65 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए, बिहार में 301, दिल्ली में 81, हरियाणा में 77, कर्नाटक में 242, महाराष्ट्र में 285, ओडिशा में 181, राजस्थान में 167, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 140 और यूपी में 370 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. 

Advertisement

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर, राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य में हफ्ते में अधिकतम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में गुरुवार, रविवार सार्वजनिक अवकाशों पर कोरोना टीकाकरण नहीं होगा. 

राजस्थान में शनिवार को 12558 लोगों को टीका लगाया गया. यहां पहले दिन 16613 लोगों को कोरोना का टीका लगना था. राज्य में सबसे अधिक संख्या (1303 ) में जयपुर में लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. जोधपुर में 908, अजमेर में 700 और अलवर में 670 लोग टीकाकरण में शामिल हुए. 

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के दिन राज्य के 9 जिलों में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 21 मामले दर्ज किए गए. हालांकि, ये सभी 21 मामले मामूली थे, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी. 

उधर, महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविन (CoWin) एप्लिकेशन में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम रोक दिया गया है.

वहीं, पहले दिन के टीकाकरण के बाद ओडिशा सरकार ने भी कहा है कि रविवार को राज्य में वैक्सीनेशन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि सरकार वैक्सीन लेने वालों की हालत पर एक दिन नज़र रखने के लिए ऐसा कर रही है. बता दें कि पहले दिन ओडिशा में 8 हज़ार 675 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 

Advertisement

टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में जिन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया, उनमें प्रतिकूल प्रभाव का एक ‘गंभीर’ और 51 ‘मामूली’ मामले सामने आए. दिल्ली के 11 जिलों में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 8,117 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट था, लेकिन कुल 4,319 लोगों को ही टीका लग पाया. दिल्ली में 81 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. 

 

Advertisement
Advertisement