scorecardresearch
 

वैक्सीनेशन में MP ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड! अब तक 2 करोड़ से अधिक डोज दिए गए

सोमवार शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 2 लाख 50 हज़ार 930 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं. इनमें से पहले डोज के तौर पर 1 करोड़ 78 लाख 60 हज़ार 241 टीका लगाया गया है. जबकि दूसरे डोज के तौर पर 23 लाख 90 हज़ार 689 लोगों को वैक्सीन दी गई है.  

Advertisement
X
MP में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन (फाइल फोटो)
MP में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP में तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन
  • दिए जा चुके हैं 2 करोड़ से अधिक डोज
  • 16 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक नई उपलब्धि हासिल की है. सोमवार शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 2 लाख 50 हज़ार 930 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं. इनमें से पहले डोज के तौर पर 1 करोड़ 78 लाख 60 हज़ार 241 टीके लगाए गए हैं. जबकि दूसरे डोज के तौर पर 23 लाख 90 हज़ार 689 लोगों को वैक्सीन दी गई है.  

Advertisement

मध्य प्रदेश ने सोमवार दोपहर 3 बजे ही प्रदेश भर में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ देने के आंकड़े को पार कर लिया था. सोमवार दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में 3 लाख 42 हज़ार 197 डोज दी जा चुकी थी. 

जाहिर है कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 2 लाख 50 हज़ार 930 डोज़ लगाए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में मध्यप्रदेश ने अब तक 2 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाकर नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा का मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान किया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी फ्रंटलाइन वर्करों और नागरिकों को बधाई.'

Advertisement

और पढ़ें- जुलाई से बच्चों को लगेगा कोरोना टीका! तीसरी लहर आने में अभी 6 से 8 महीने

टीकाकरण के मामले में भारत अमेरिका से आगे

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि लोगों को अब तक दी गई कोविड-19 टीकों की कुल खुराकों के लिहाज से भारत अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया था और लोगों को अब तक 32.36 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, वहीं 14 दिसंबर 2020 से टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले अमेरिका ने 32.33 करोड़ डोज दी हैं.

मंत्रालय ने कहा, “भारत ने कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल की है और दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों के मामले में वह अमेरिका से आगे निकल गया है.”

वायरसों के दुश्मन जॉन मैकेफ़ी के बर्बाद हो जाने की कहानी: नामी गिरामी, Ep 103

भारत में कोविड-19 टीके की दी गई खुराकों की कुल संख्या रविवार को 32.36 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. सोमवार को सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 43,21,898 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 32,36,63,297 खुराकें दी जा चुकी हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement