कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम में 25 लाख लाभार्थियों ने सोमवार को Co-Win पोर्टल पर पंजीकरण कराया. आज के दिन 4,27,072 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई. अब तक पूरे देश में 1,47,28,569 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. मेदांता की डॉक्टरों की टीम ने गृहमंत्री को कोरोना की वैक्सीन लगाई. आज पीएम मोदी ने भी वैक्सीन लगवाई थी.
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी वैक्सीन लगवाई. कलराज मिश्र ने जयपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली.
देश में कोरोना टीकाकरण जारी है. इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी टीकाकरण होगा. सुप्रीम कोर्ट के जजों का कल से कोरोना टीकाकरण शुरू होगा. आज पीएम मोदी समेत कई सीएम और मंत्रियों ने कोरोना का टीका लगवाया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.
वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सर जेजे अस्पताल, मुंबई में COVID-19 Vaccine की पहली खुराक ली. वैक्सीनेशन ड्राइव को मजबूत करने के लिए मैं उन सभी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि वह कल वैक्सीन लगवाएंगे. जो लोग पैसे दे सकते हैं, उनको पैसे देकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. चाहे वह मंत्री हो या सांसद हो या कोई भी व्यक्ति हो. हर्षवर्धन का कहना है कि प्रधानमंत्री ने आज वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. ताकि लोग आगे बढ़ कर के वैक्सीन लगावाएं. जो भ्रांतियां और गलत बातें की जा रही थी, वह सब दूर हो गई हैं. प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वैक्सीन लगवाई है.
मुंबई के जेजे अस्पताल में एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. देशभर में सुबह से ही वैक्सीनेशन का अभियान तेज चल रहा है.
आज मैने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 1, 2021
टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं। pic.twitter.com/kfK6RcWEPp
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वो कल वैक्सीन लगवाएंगे, आज ही वो अपनी बुकिंग करवा लेंगे. हर्षवर्धन बोले कि पीएम मोदी ने खुद टीका लगवाकर एक उदाहरण पेश किया है, ताकि लोगों के मन में कोई शंका ना रहे. हर्षवर्धन बोले कि शुरुआत में कुछ जगह कोविन के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आई थी, लेकिन अब सब ठीक तरह से चल रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने पटना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई. नीतीश के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई.
Maharashtra: #COVID19 vaccination process at Nagpur's Indira Gandhi Hospital couldn't begin due to a technical glitch in the #CoWIN portal
— ANI (@ANI) March 1, 2021
"Registration has begun & tokens are being given. We'd begin the process as soon as the site is up," says hospital's Medical Superintendent pic.twitter.com/WWGFWrvU5s
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई.
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
Happy to share that I took my first dose of #COVID19 vaccine today. Grateful to our scientists, health workers for their race against time to deliver the vaccines to people.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 1, 2021
Appeal to all eligible people to come forward and get vaccinated for a #CovidFreeOdisha. pic.twitter.com/aqqKSeb2ME
Madhya Pradesh: The nationwide drive to vaccinate people above 60 years of age and those above 45 years with comorbidities, begins today. Visuals from Gandhi Medical College in Bhopal as State's Medical Education Minister inspects the procedure here.#COVID19Vaccine pic.twitter.com/LqWTEkNxZA
— ANI (@ANI) March 1, 2021
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. पटना के IGIMS अस्पताल में आज दोपहर करीब एक बजे नीतीश कुमार वैक्सीन लगवाएंगे.
For comorbidities, citizen has to produce a certificate from registered medical practitioner in which one of the enlisted comorbidities has to be verified & certified by registered medical practitioner. They have to submit it to the center & on-site registration can be done: Dean pic.twitter.com/89qzid8CmG
— ANI (@ANI) March 1, 2021
इसे भी पढ़ें: ‘PM मोदी के वैक्सीन लगवाने से दूर होंगी शंकाएं’, पढ़ें नेताओं का क्या रहा रिएक्शन
दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, भोपाल समेत देश कई शहरों में वैक्सीनेशन 2.0 का आगाज हो गया है. सुबह से ही अस्पतालों में सीनियर सीटिजन पहुंच रहे हैं और वैक्सीन लेने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में एक महिला का कहना है कि वो को-विन से रजिस्ट्रेशन करना चाह रही थीं, लेकिन नहीं हो पाया ऐसे में अब वो सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करवाएंगी.
कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 का आगाज हो गया है. अब देश के प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लग सकती है. 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार सुबह वैक्सीन लगवाई. पीएम मोदी ने दिल्ली के एम्स में वैक्सीन की डोज लगवाई. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है.
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
- 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा
- 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे
- गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है
- गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा
- केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारूप भी जारी कर दिया है
- cowin 2.0 की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है
देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 का आगाज हो गया है. आज से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल से अधिक उम्र वाले (20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित) लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. करीब 10 हजार सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी, जबकि प्राइवेट सेंटर्स पर 250 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन मिलेगी.