कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच ब्रिटेन में लोगों को वैक्सीन की डोज देने का सिलसिला जारी है. ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को कहा कि यूनाइटेड किंगडम में 600,000 से अधिक लोगों को फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी है. ब्रिटेन ने इसी महीने की शुरुआत में अपने यहां वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया था.
मैथ्यू चिलीज स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने एक बयान में कहा कि सरकार ने आज आंकड़े प्रकाशित किए हैं, जिसके मुताबिक 8 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच ब्रिटेन में 616,933 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है. यूनाइटेड किंगडम फाइजर की वैक्सीन को रोल आउट करने वाला दुनिया का पहला देश है.
ब्रिटेन ने फाइजर के टीके की 40 मिलियन खुराक का ऑर्डर दिया है. स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा है कि हमें जल्द ही लाखों खुराक मिलने की उम्मीद है. सरकार ने कहा कि 80 साल से अधिक आयु के लोगों की देखभाल के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 500 से अधिक टीकाकरण साइटों पर कर्मचारियों को देखभाल के लिए लगाया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच ब्रिटिश ड्रगमेकर एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना वैक्सीन के बारे में यूके के मेडिसिन रेगुलेटर को एक पूरा डाटा पैकेज सौंपा है. मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के चीफ एक्जीक्यूटिव जून राइन ने गुरुवार को बताया कि नियामक ने डाटा का विश्लेषण शुरू कर दिया है और वह कम से कम समय में फैसला करेगा.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चला है. नया स्ट्रेन बच्चों के लिए 70 फीसदी अधिक संक्रामक है और यह अधिक चिंता का विषय हो सकता है. इस वजह से ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर भी बैन लगा दिया है.