कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबकी नजर वैक्सीन पर है, दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को वैक्सीन देने का इंतजाम कर लिया. हम केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने, स्टोर करने और वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वैक्सीन के लिए 3 मुख्य लोग होंगे. इनमें 3 लाख हेल्थ केयर वर्कर, 6 लाख फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस. ऐसे लोग जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. कुल 51 लाख लोगों को पहले फेज में वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन की ज़रूरत होगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक आदमी को 2 डोज लगाए जाएंगे. अभी 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है. अगले 5 दिन में 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा की वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता होगी, जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें पहले वैक्सीन मिलेगी. एसएमएस से बताया जाएगा कि कहां वैक्सीन लगवाने पहुंचना है.
ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को अगले हफ्ते तक मिल सकती है मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नियामक अगले हफ्ते तक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं. इस मंजूरी से पहले अधिकारियों ने स्थानीय निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट से कुछ जानकारियां मांगी थी, जिस पर गहन मंत्रणा चल रही है. आने वाले कुछ दिनों ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को इजाजत मिलने की उम्मीद है.
भारत अगर ब्रिटिश दवा निर्माता ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी देता है तो वह इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने वाला पहला देश बन जाएगा, क्योंकि ब्रिटिश दवा नियामक अभी भी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को लेकर अपना परीक्षण कर रही है.