scorecardresearch
 

क्या बच्चों को लग सकेगी कोविशील्ड-कोवैक्सीन कोरोना वैक्सीन? जानिए उम्र को लेकर नियम

भारत सरकार ने देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड को जल्द ही लोगों को दिया जाएगा. देश में वैक्सीनेशन का बड़ा प्रोग्राम शुरू होने वाला है.

Advertisement
X
जल्द देश में शुरू होगा वैक्सीनेशन
जल्द देश में शुरू होगा वैक्सीनेशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
  • 18 साल से अधिक उम्र वालों को मिलेगी कोविशील्ड

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. अबतक कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है, जिसके बाद आगे की काम शुरू होना बाकी है. सरकार की मंजूरी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को दिया जाएगा. जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र वालों को दिया जा सकता है.

भारत सरकार ने अभी तक जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी है, उनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन है. जिसे प्राथमिकता दी गई है और अब इसे 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को दिया जाएगा. 

Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की जानकारी.


जबकि हैदराबाद की भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई स्वदेशी कोवैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र तक के लोगों को दिया जा सकता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, भारत बायोटेक ने अपने फेज़ 2 के ट्रायल में कुल 380 वयस्क और बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दी थी. जिसका रिजल्ट बेहतर आया है, यही कारण है कि उन्हें 12 वर्ष की उम्र से अधिक बच्चों और अन्य लोगों को वैक्सीन देने की इजाजत दे दी गई है. 

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की जानकारी.

किस वैक्सीन को कितने अंतर में दिया जाएगा?
भारत बायोटेक वैक्सीन को भी 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखा जाएगा. जबकि पहली और दूसरी डोज़ के बीच में कुल 28 दिनों का अंतर होना चाहिए.

वहीं, सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा है कि देश में दी जाने वाली पहली वैक्सीन कोविशील्ड ही होगी, जो 18 साल से अधिक उम्र वालों को दी जाएगी. कोविशील्ड की लोगों को कुल दो डोज़ दी जाएंगी, पहली और दूसरी डोज़ में 4 से 6 हफ्ते तक का अंतर रह सकता है. कोविशील्ड वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखा जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement