Corona Vaccine Booster Dose: देश में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) देने की बात कही थी. साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन की तीसरी डोज (Third Dose) दी जाएगी.
1. किन्हें लगाई जाएगी बूस्टर डोज?
- कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज या एहतियाती खुराक अभी सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को लगाई जाएगी. इनकी संख्या 3 करोड़ के आसपास है. इनके अलावा 60 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी तीसरी डोज दी जाएगी. बुजुर्ग डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज लगवा सकते हैं.
2. इन्हें ही क्यों दी जा रही है तीसरी डोज?
- क्योंकि इन्हें सबसे ज्यादा खतरा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को वैक्सीन लगे कई महीने हो चुके हैं. क्योंकि देश में जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ था तब भी सबसे पहले ही इन्हें ही लगाई गई थी. समय के साथ इम्युनिटी कम होने लगती है. वहीं, कोरोना से बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. ऐसे बुजुर्ग जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनकी जान जाने का खतरा ज्यादा है. इसलिए इन्हें तीसरी डोज लगाई जा रही है.
3. कोई बीमारी नहीं है, तब भी लगवा सकते हैं तीसरी डोज?
- नहीं. अभी उन्हीं बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज ले सकते हैं. इसके लिए 'कोमोर्बिडिटी सर्टिफिकेट' जरूरी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-- दिल्ली: Omicron का संदेह? जानिए- कहां और कैसे कराएं टेस्ट, किन हेल्पलाइन पर मिलेगी मदद
4. कितने अंतर से लगेगी वैक्सीन की तीसरी डोज?
- सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने बीत गए हैं. मतलब ये कि अगर आपने पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच दूसरी डोज लगवाई होगी तो आप तीसरी डोज ले सकते हैं.
5. कैसे पता चलेगा कि मैं तीसरी डोज के लिए योग्य हूं?
- अगर आप तीसरी डोज के क्राइटेरिया में आते हैं तो आपको सरकार की ओर से मैसेज भेजा जाएगा. सरकार ने बताया है कि जिन्हें तीसरी डोज लगनी होगी, उन्हें CoWin प्लेटफॉर्म की ओर से मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज आने के बाद आप Cowin पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
6. बूस्टर डोज में कौनसी वैक्सीन दी जाएगी?
- बूस्टर डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो डोज आपको लगी होगी. अगर आपने पहली दो डोज कोवैक्सीन (Covaxin) की ली होगी तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी. इसी तरह अगर पहली दो डोज कोविशील्ड (Covishield) की लगवाई होगी तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी.
7. बूस्टर डोज के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
- अब रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी. CoWin पर आपका अकाउंट बन चुका है. अब बस मैसेज आने के बाद आप CoWin के जरिए बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं.
8. क्या बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा?
- नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा जिस तरह वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगने पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला है, उसी तरह बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
9. बूस्टर डोज लगाने का फैसला क्यों लिया गया?
- दुनियाभर के वैज्ञानिक चेता चुके हैं को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से बनी इम्युनिटी कुछ महीनों बाद कम होने लगती है. ऐसे में वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी है. कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इसकी जरूरत और बढ़ा दी है, क्योंकि नया वैरिएंट वैक्सीनेटेड को भी शिकार बना रहा है.
10. मुझे गंभीर बीमारी, लेकिन उम्र 60 से कम तो क्या लगवा सकता हूं तीसरी डोज?
- नहीं. अभी तीसरी डोज सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ही लगाई जाएगी. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है लेकिन उम्र 60 साल से कम है तो तीसरी डोज नहीं ले सकते.