देश भर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. लेकिन इसी बीच वैक्सीन की डोज लगने के बाद भी होने वाले संक्रमण (Breakthrough Infections) को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है जो वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करेगा.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के लिए जल्द ही एक वैक्सीन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाना है जिसके जरिये देश भर में वैक्सीन लेने के बाद भी होने वाले संक्रमण की जानकारी जुटाई जा सकेगी.
सूत्रों ने कहा है कि पोर्टल पर वैक्सीन की डोज़ (सिंगल या डबल) या एक भी डोज नहीं लेने वाले कोरोना संक्रमित लोगों का डाटा मौजूद रहेगा. इससे इस बात का बेहतर अंदाजा लगाया जा सकेगा कि टीके किस तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि भारत में अब तक 2.6 लाख से अधिक ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन दर्ज किए गए हैं.
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की संख्या 53 करोड़ के पार पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग में 30,31,275 लोगों को पहली खुराक और 4,92,283 को दूसरी खुराक दी गई है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पांच राज्यों से 84.02% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें 52.89% मामले अकेले केरल से हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 158 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 114 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.45% है.