देश भर में टीकाकरण के आंकड़े सोमवार के रिकॉर्ड 88 लाख के बाद मंगलवार को घटकर 54.22 लाख हो गए, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या एक दिन में टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाना महज वैक्सीन मैनेजमेंट था. खास बात है कि सोमवार को 16.93 लाख टीके लगाने वाले मध्य प्रदेश में मंगलवार को महज 4842 टीके लगाए गए.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस वैक्सीन मैनेजमेंट पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों पर पलटवार किया है.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ' भारत में मंगलवार को 54.22 लाख टीकाकरण हुआ, यह कांग्रेस शासित राज्य हैं जो टीकाकरण को लंगड़ा कर रहे हैं और भारत को नीचे खींच रहे हैं, इसलिए पंजाब, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों और सहयोगियों के लिए तिरस्कार और उपहास रखें, हमें बख्श दें.'
आज का दिन: पवार के घर पर जुटा नेशनल फोरम, क्या यह है भविष्य का तीसरा मोर्चा?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यह ट्वीट कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जवाब देते हुए किया, जिसमें चिदंबरम ने कहा था, 'रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं, "एक दिन" के टीकाकरण के विश्व "रिकॉर्ड" के पीछे यही रहस्य है.'
आगे पी. चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा, 'मुझे यकीन है कि इस "करतब" को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी! कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए, 'मोदी है, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है, चमत्कार है'.'
क्यों लग रहा है वैक्सीन मैनेजमेंट का आरोप
विपक्ष का आरोप है कि मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों ने 'मैजिक मंडे' हासिल करने के लिए कई दिनों तक वैक्सीन की खुराक जमा की थी. सोमवार को सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष 10 राज्यों में से सात में भाजपा की सरकारें हैं. इस साल के अंत तक सभी वयस्कों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रति दिन 97 लाख वैक्सीन लगाने की जरूरत है.
एनटीएजीआई के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा, 'सरकार का लक्ष्य प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों को टीकाकरण करना है और हमारे पास प्रत्येक दिन 1.25 करोड़ खुराक रखने की क्षमता है.' केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्र इस मामले में राज्यों का पूरा सहयोग कर रहा है.
उत्तर प्रदेश उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने मंगलवार को 7 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण कर सोमवार को 6 लाख खुराक के अपने रिकॉर्ड को पार कर लिया.