scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर बोले सीएम शिवराज, पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा देश

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जनवरी 2021, 12:40 AM IST

देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है. यहां जीटीबी अस्पताल जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील भी की. शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन कोविशील्ड को अनुमति दी है. 

ड्राई रन पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी (फाइल फोटो) ड्राई रन पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • आज देश भर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
  • दरियागंज में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन ड्राई रन
  • 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन कोविशील्ड को दी मंजूरी
9:15 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम शिवराज सिंह ने ड्राई रन संपन्न होने पर दी बधाई

Posted by :- deepak kumar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, '
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हम कोविड 19 पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्ति की दिशा में लगातार बढ़ रहे हैं. देश के साथ आज प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ. इस ड्राई रन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले साथियों को बधाई. 

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

गहलोत बोले, प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन के लिए तैयार

Posted by :- deepak kumar

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर कह कि कोविड वैक्सीन को लेकर आज का ड्राई रन प्रदेश में सफल रहा. कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारी हर स्तर पर पूरी है, जैसे ही वैक्सीन आएगी, राजस्थान में हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और प्रदेश इसमें अव्वल रहेगा. 

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ में छह साइट्स पर ड्राई रन

Posted by :- Ashish Mishra

लखनऊ में शनिवार को छह साइट्स- सीएचसी मॉल, मलिहाबाद, सहारा अस्पताल,केजीएमयू, आरएमएल और पीजीआई पर ड्राई रन चलाया गया. इसके बाद 5 जनवरी तक ये ड्राई रन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. कुल 59 सेक्टर को कोरोना वैक्सीनेशन के तौर पर विकसित किया गया है.  

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना की चार वैक्सीन तैयार

Posted by :- deepak kumar

कोविशील्ड को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, भारत शायद एकमात्र ऐसा देश है जहां कोरोना की चार वैक्सीन बनकर तैयार है. इन चार वैक्सिनों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, फाइजर और जायडस कैडिला शामिल है.

Advertisement
12:50 PM (4 वर्ष पहले)

अभी 3 करोड़ लोगों को ही फ्री वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में वैक्सीन लेने वालों की लिस्ट तैयार

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि किसी भी तरह की बाधा दूर की जा सके. सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हमने वैक्सीन दिए जाने वाले लोगों की सूची तैयार की है. दिल्ली में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी, इसके बाद 50 साल के उम्र के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. 

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

पूरे देश में फ्री में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन- डॉ हर्षवर्धन

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन पूरे देश में मुफ्त में लगाई जाएगी. आज केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे या ये मुफ्त होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन फ्री मिलेगी. 

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

ड्राई रन में क्या होगा

Posted by :- Javed Akhtar

ड्राई रन के दौरान असली वैक्सीन की जगह किसी दूसरी दवा या खाली शीशियों को ठीक उसी तरह से ट्रांसपोर्ट करना होगा जैसे वैक्सीन को किया जाना है. फिर उन दूसरी वैक्सीन या खाली शीशियों को अस्पतालों में वैसे ही कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा जैसे असली वैक्सीन को किया जाना है. वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन से लेकर वैक्सीन लगाए जाने तक की सूचना को ऑनलाइन दर्ज करने के सिस्टम को परखा जाएगा.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन को लेकर गलतफहमी न रखें- हर्षवर्धन

Posted by :- Javed Akhtar

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन का जायजा लिया. उन्होंने यहां कहा कि देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें. बता दें कि दिल्ली में आज तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run of Covid Vaccine) हो रहा है. बता दें कि दिल्ली में ड्राई रन के लिए साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल को चुना गया है. जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी को चुना गया है. वहीं, शहादरा जिले में दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB Hospital) में ड्राई रन किया जा रहा है.

Advertisement
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

ये है ड्राई रन का प्लान

Posted by :- Javed Akhtar

हर राज्य की राजधानी में कम से कम तीन सेंटर्स पर ड्राई रन किया जाना है. कुछ राज्य उन इलाकों को भी ड्राई रन में शामिल करेंगे, जो दुर्गम हों और जहां सामान की आवाजाही में मुश्किल हो. महाराष्ट्र और केरल समेत कई राज्य राजधानी के अलावा भी अन्य बड़े शहरों में ड्राई रन करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement