मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, '
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हम कोविड 19 पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्ति की दिशा में लगातार बढ़ रहे हैं. देश के साथ आज प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ. इस ड्राई रन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले साथियों को बधाई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर कह कि कोविड वैक्सीन को लेकर आज का ड्राई रन प्रदेश में सफल रहा. कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारी हर स्तर पर पूरी है, जैसे ही वैक्सीन आएगी, राजस्थान में हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और प्रदेश इसमें अव्वल रहेगा.
कोविड वैक्सीन को लेकर आज का ड्राई रन प्रदेश में सफल रहा। कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारी हर स्तर पर पूरी है, जैसे ही वैक्सीन आएगी, राजस्थान में हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और प्रदेश इसमें अव्वल रहेगा। #Rajasthan pic.twitter.com/9uNzzoVGdA
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 2, 2021
लखनऊ में शनिवार को छह साइट्स- सीएचसी मॉल, मलिहाबाद, सहारा अस्पताल,केजीएमयू, आरएमएल और पीजीआई पर ड्राई रन चलाया गया. इसके बाद 5 जनवरी तक ये ड्राई रन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. कुल 59 सेक्टर को कोरोना वैक्सीनेशन के तौर पर विकसित किया गया है.
कोविशील्ड को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, भारत शायद एकमात्र ऐसा देश है जहां कोरोना की चार वैक्सीन बनकर तैयार है. इन चार वैक्सिनों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, फाइजर और जायडस कैडिला शामिल है.
India is perhaps the only country where four vaccines are getting ready. Serum's Covishield was yesterday approved for emergency use: Union Minister Prakash Javadekar. pic.twitter.com/IelEQP6VZK
— ANI (@ANI) January 2, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि किसी भी तरह की बाधा दूर की जा सके. सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हमने वैक्सीन दिए जाने वाले लोगों की सूची तैयार की है. दिल्ली में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी, इसके बाद 50 साल के उम्र के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन पूरे देश में मुफ्त में लगाई जाएगी. आज केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे या ये मुफ्त होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन फ्री मिलेगी.
ड्राई रन के दौरान असली वैक्सीन की जगह किसी दूसरी दवा या खाली शीशियों को ठीक उसी तरह से ट्रांसपोर्ट करना होगा जैसे वैक्सीन को किया जाना है. फिर उन दूसरी वैक्सीन या खाली शीशियों को अस्पतालों में वैसे ही कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा जैसे असली वैक्सीन को किया जाना है. वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन से लेकर वैक्सीन लगाए जाने तक की सूचना को ऑनलाइन दर्ज करने के सिस्टम को परखा जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन का जायजा लिया. उन्होंने यहां कहा कि देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें. बता दें कि दिल्ली में आज तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run of Covid Vaccine) हो रहा है. बता दें कि दिल्ली में ड्राई रन के लिए साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल को चुना गया है. जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी को चुना गया है. वहीं, शहादरा जिले में दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB Hospital) में ड्राई रन किया जा रहा है.
हर राज्य की राजधानी में कम से कम तीन सेंटर्स पर ड्राई रन किया जाना है. कुछ राज्य उन इलाकों को भी ड्राई रन में शामिल करेंगे, जो दुर्गम हों और जहां सामान की आवाजाही में मुश्किल हो. महाराष्ट्र और केरल समेत कई राज्य राजधानी के अलावा भी अन्य बड़े शहरों में ड्राई रन करेंगे.