scorecardresearch
 

मुंबई के आर्थर रोड जेल में कोरोना विस्फोट, 81 और कैदी मिले पॉजिटिव

आर्थर रोड जेल में अब 81 और कैदियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही आर्थर रोड जेल में अब तक 158 कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

Advertisement

  • आर्थर रोड जेल में 81 और कैदियों में कोरोना संक्रमण
  • जेल में अब तक 158 कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहीं महाराष्ट्र में मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब तक 150 से ज्यादा कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई की आर्थर रोड जेल में भी कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. आर्थर रोड जेल में अब नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी नए मरीज जेल में कैदी हैं. आर्थर रोड जेल में अब 81 और कैदियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके साथ ही आर्थर रोड जेल में अब तक 158 कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इससे पहले इसी जेल से 77 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं कुल 158 कैदियों के अलावा 26 जेल अधिकारियों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है.

इसके साथ ही अब तक आर्थर रोड जेल से 184 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है. जेल के अधिकारियों के मुताबिक अब इन कैदियों के लिए आर्थर रोड जेल के अंदर ही क्वारनटीन सुविधा तैयार की गई है. जेजे अस्पताल के डॉक्टर हर दिन जेल जाएंगे.

बता दें कि आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे पुरानी जेल है. यह कस्तूरबा अस्पताल के ठीक सामने है. कस्तूरबा अस्पताल को ही मुंबई में कोविड-19 का नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है. जेल में फिलहाल 2000 विचाराधीन कैदी बंद हैं. हालांकि इसकी क्षमता 800 कैदियों की ही है.

महिला जेल में भी कोरोना संक्रमण

वहीं भायखला महिला जेल की 54 वर्षीय एक कैदी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. जेल अधिकारी के मुताबिक कैदी को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद महिला कैदी को सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई. जांच में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement