scorecardresearch
 

कोरोना: दुनिया में मौत का आंकड़ा 74,000 के पार, US में 24 घंटे में 1255 की गई जान

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया भर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से दुनिया में 74,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में भी कोरोना से तबाही मची हुई है. अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. इटली में अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और आंकड़ा 16,000 के पार पहुंच चुका है.

Advertisement
X
दुनिया में कोरोना का कहर जारी
दुनिया में कोरोना का कहर जारी

Advertisement

  • इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा हुई मौतें
  • फ्रांस में मौत का आंकड़ा 8,000 के पार
  • कोरोना से ब्रिटेन में 5,000 से ज्यादा मौतें

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 13,46,299 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 74,679 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1255 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग बीमार

अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका में अबतक 3,67,505 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को यहां 30,000 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में 1255 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई.

Advertisement

इटली में मौत का आंकड़ा 16,000 के पार

कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 625 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 16,523 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,547 हो गई है.

ये भी पढ़ें: LIVE: हिमाचल में 4 जमाती पॉजिटिव, देशभर में 4421 कोरोना संक्रमित

स्पेन में 24 घंटे में 694 लोगों की कोरोना से मौत

यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 13,341 तक पहुंच गया है. कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 694 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,029 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,36,675 तक पहुंच गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें

इटली - 16,523

स्पेन - 13,341

अमेरिका - 10,871

फ्रांस - 8,911

ब्रिटेन- 5,373

ईरान - 3,739

चीन - 3,331

नीदरलैंड - 1,867

जर्मनी - 1,810

बेल्जियम - 1,632

Advertisement

स्विट्जरलैंड - 765

तुर्की - 649

ब्राजील - 564

स्वीडन - 477

पुर्तगाल - 311

ऑस्ट्रिया - 220

इंडोनेशिया - 209

साउथ कोरिया - 186

Advertisement
Advertisement