scorecardresearch
 

यूपी में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 7500 से ज्यादा मामले, नाइट कर्फ्यू लागू

नए मामलों में 1149 गौतम बुद्ध नगर और 1115 लखनऊ से हैं. इन दोनों ही जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. यह लगातार तीसरा दिन है जब गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
X
गौतमबुद्ध नगर में हर रोज नए संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड बनता जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर में हर रोज नए संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड बनता जा रहा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 25,000 से ज्यादा
  • सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर में सामने आए हैं

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राज्य में कोरोना संक्रमण (UP Coronavirus Case Updates) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7695 केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 25,974 हो गई है. इस दौरान संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत भी हुई है.

Advertisement

नए मामलों में 1149 गौतम बुद्ध नगर और 1115 लखनऊ से हैं. इन दोनों ही जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. यह लगातार तीसरा दिन है जब गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. वहीं, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू 
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही चल सकेंगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर संचालित होगा.
 

उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 2 लाख 22,428 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी, जिसमें 7695 नए संक्रमित सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण ग्राफ के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना के मरीजों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है. लोग होम आइसोलेशन में ही इलाज करवाकर ठीक हो रहे हैं. 

Advertisement

नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब पाजिटिविटी रेट 1.84 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट घटकर 97.20 फीसदी हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 253 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं. 

वैक्सीनेशन में भी आई तेजी
एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्य में वैक्सीनेशन में भी तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कुल 21 करोड़ 25,19497 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement