scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा केस, अब तक 800 से ज्यादा मौत

आंध्र प्रदेश में में अब कोरोना केस की संख्या बढ़कर 64,713 हो गई है. राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 823 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 65 और लोगों की मौत हुई.

Advertisement
X
फाइल
फाइल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्य में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 64,713 हुई
  • आंध्र प्रदेश में 49,553 कोरोना सैंपल्स की जांच
  • विशाखापत्तनम समेत 5 जिलों में 650 से ज्यादा कोरोना केस

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण मामले में नया रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 6,045 नए पॉजिटिव केस सामने आए. राज्य में एक दिन में इस महामारी से संक्रमित लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.

Advertisement

राज्य में अब कोरोना केस की संख्या बढ़कर 64,713 हो गई है. राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 823 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 65 और लोगों की मौत हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
इस बीच आंध्र प्रदेश में 49,553 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें 19,535 रैपिड एंटीजन जांच भी शामिल हैं. अब तक, राज्य में 14,35,827 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

राज्य में विशाखापत्तनम समेत 5 जिलों में 650 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए. आंध्र में कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक पॉजिटिव लोगों की संख्या विशाखापत्तनम में आई है. विशाखापत्तनम में 1,049 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि ईस्ट गोदावरी में 891 मामले, गुंटूर में 842, कुरनूल में 678 और पश्चिम गोदावरी में 672 केस सामने आए हैं.

Advertisement

इसके अलावा चित्तूर में 345, नेल्लोर में 327, अनंतपुर में 325, श्रीकाकुलम में 252, कडप्पा में 229, प्रकाशम में 177, कृष्णा में 151 और विजयनगरम में 107 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,494 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 31,763 है, जबकि महामारी से अब तक 32,127 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement