देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 58,097 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 15,389 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं.
बिहार के पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) में लगातार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. यहां डॉक्टरों में 59 नए केस सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली के 4 अस्पतालों में 120 से अधिक डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
दिल्ली में चार अस्पतालों में 120 डॉक्टर कोरोना की चपेट में
दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कम से कम 50 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं, सफदरगंज में भी 26 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में 45 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें 38 डॉक्टर शामिल हैं. वहीं, दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में करीब 20 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं, लोकनायक हॉस्पिटल में 7 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं.
भले ही दिल्ली सरकार बार-बार कह रही है कि ज्यादातर मामलों में लक्षण नहीं हैं, या हल्के लक्षण हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. लेकिन डेटा पर नजर डालें तो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 केस सामने आए हैं. यह 16 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.37% हो गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एम्स ने सर्दियों की बाकी छुट्टियों को रद्द कर स्टाफ को जल्द से जल्द ड्यूटी पर आने के लिए कहा है.
पटना में 200 डॉक्टर संक्रमित
बिहार के पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) में लगातार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. मंगलवार को यहां 59 डॉक्टर संक्रमित मिले. इससे पहले सोमवार को यहां 133 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 72 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर और मेडिकल के स्टूडेंट संक्रमित मिले थे. अब पटना के एनएमसीएच (NMCH) में 200 से ज्यादा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट पॉजिटिव हो गए हैं. जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मरीज एनएमसीएच में मिल रहे हैं, उससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
मेदांता लखनऊ में मेडिकल स्टाफ के 25 सदस्य संक्रमित
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हॉस्पिटलों में भी संक्रमण फैल रहा है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हाल ही में हुए टेस्ट में मेडिकल स्टाफ के 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन 25 लोगों में एक डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ भी शामिल है. शनिवार को सरकार ने मेदांता के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच का आदेश दिया था.
पटियाला में 100 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित
पटियाला मेडिकल कॉलेज में 100 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों को जल्द से जल्द हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा गया है. पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका ने इसकी पुष्टि की है.
इनपुट- रोहित कुमार सिंह (पटना से)