scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली में नीचे आया पॉजिटिविटी रेट, यूपी में 10 हजार से कम केस, जानें पूरे देश का हाल

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,49,65,463 हो गया है जबकि अबतक 2,11,74,076 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,74,390 है. भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 35,16,997 हैं.

Advertisement
X
देश में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. (फाइल फोटो)
देश में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संक्रमण के मामले घटे, मौत का सिलसिला जारी
  • दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कम हुए संक्रमण के मामले
  • यूपी में भी नए मामलों में गिरावट, 10 हजार से कम केस

देशभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. कोरोना के संक्रमण के मामलों में भले कमी दर्ज की गई हों लेकिन कोविड से हो रही मौतें अब भी चिंता का सबब हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं. जबकि 3.78 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि महाराष्ट्र में भी कोरोना से हो रही मौतें थमती नजर नहीं आ रही हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 35 लाख के अधिक एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 4,106 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,49,65,463 हो गया है जबकि अबतक 2,11,74,076 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,74,390 है. भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 35,16,997 हैं.

दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार!

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा. यह 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले सामने आए जोकि 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल 

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 26,616 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 48,211 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 516 मरीजों की जान गई है. सूबे में कुल मामलों की संख्या 54,05,068 हो गई है. महाराष्ट्र में अबतक कुल 48,74,582 ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,45,495 है. जबकि अबतक महाराष्ट्र में कुल 82,486 लोगों की मौतहो चुकी है.

यूपी बिहार में कोरोना के आंकड़ें

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं.  बीते 24 घंटे में कोरोना के 9391 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 149032 है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 285 मरीजों की मौत हुई है जिसमें लखनऊ में 22 और कानपुर में 21 मामले शामिल हैं. इस दौरान राज्य में 23045 लोग ठीक भी हुए हैं.

उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में केजीएमसी के डॉक्टरों ने गांव-गांव कोरोना की दवा और फोन पर फ्री कंसलटेशन देने का काम शुरु किया है. जिसके लिए काल सेंटर सहित दवाइयों के पैकेट रोज तैयार किये जाते हैं और लोगों तक यह पहुंचाया जाता है. मेडिसिन और रेस्पिरेटरी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के नेतृत्व में सेवा शुरू की गई है. यह सेवा धन्वंतरि सेवा संस्थान के नेतृत्व में चलाई जा रही है. हालांकि यह संस्था पिछले कई सालों से व्हीलचेयर और रैनबसेरा के लिए काम करती आई है. केजीएमसी मेडिसिन विभाग के डीन सूर्यकांत के नेतृत्व में यह किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,25,342 सैम्पल की जांच की गई है. इस दौरान 5920 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 96 लोगों की मौत भी हुई है. इस दौरान 11216 मरीज ठीक भी  हुए हैं. बिहार में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3928 हो गया है. अबतक कुल 5,72,987 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 75,089 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 87.89 है.

झारखंड और उत्तराखंड के मामले

झारखंड में बीते 24 घंटे में 2507 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 52887 सैंपल की जांच की गई है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 33524 है. वहीं, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3719 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 291005 हो गई है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 78608 है. उत्तराखंड में कोरोना से अबतक 5034 लोगों की मौत हो गई है.बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 136 मरीजों की मौत हुई है.

अन्य राज्यों में कोरोना का हाल

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में  कोरोना के 38,603 नए मामले सामने आए हैं और 476 मरीजों की मौत हुई है. 13,338 नए मामले बेंगलुरू शहर में सामने आए हैं. जम्मू कश्मीर की बात करें तो 1418 नए मामले जम्मू और 1926 मामले कश्मीर से सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में जम्मू में कोरोना से 54 मरीजों की मौत हुई है जबकि कश्मीर में 19 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. 

Advertisement

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7135 नए मामले सामने आए हैं जबिक 12342 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 मरीजों की जान भी गई है. अहमदाबाद में 2338 नए मामले, सूरत में 356 नए मामले, वडोदरा में 455,राजकोट में 119, जामनगर में 192, जूनागढ़ में 163 भावनगर में 107 व अन्य इलाकों में भी कई नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 99620 है. फिलहाल 762 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,075 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,31,291 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 335 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 18,005 हो गई है. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,31,596 है. अबतक 13,81,691 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं, केरल में बीते 24 घंटे में 21, 402 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 86,505 सैंपल की जांच की गई है. बीते 24 घंटे में 87 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कोरोना से केरल में मरने वालों की कुल संख्या 6515 हो गई है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 3,62, 315 है. अबतक 99,651 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement