देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश के कई राज्यों में अब कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.63 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 4.22 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ा है. हालांकि मौत के मामलों में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की गई है.
मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब देश में केवल आठ राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. देश के 18 राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दिल्ली, यूपी और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश में एक्टिव मामले घटकर 13.3 प्रतिशत तक आ गए हैं. साथ ही देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.6 प्रतिशत तक हो गया है.
बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए ट्रायल की तैयारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. वीके पॉल ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कौवैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है. अगले 10-12 दिन में यह शुरू होगा. विज्ञान इस बात पर गौर कर रहा है कि बच्चों से भी कोरोना फैल रहा है और बच्चे संक्रमित भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में संक्रमण के मामलों को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
राज्यों में कोरोना के आंकड़े
कोरोना के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 8737 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा यूपी में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 255 मरीजों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल 136342 सक्रिय मामले हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के KGMU में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हुए हैं. मंगलवार को ब्लैक फंगस के 3 रोगी भर्ती हुए है.केजीएमयू में 6 रोगियों की शल्य चिकित्सा की जा चुकी है. ब्लैक फंगस के 4 रोगियों की इलाज के दौरान मौत हुई है.एक मरीज को उपचार कर डिस्चार्ज किया गया है.
उधर, लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सांसद कौशल किशोर ने पत्र लिखकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि प्रदेश में कार्यरत समस्त बैंक अधिकारी और कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4428 नए मामलेे सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 265 मरीजों की जान गई है. इस दौरान 9403 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.89 प्रतिशत हो गई है. यहां कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 50863 है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते अबतक 22,111 मरीजों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरों और रेहड़ी पटरी वालों को हो रही है. ऐसे में मुखर्जी नगर का एक कारोबारी हरिश पुरूथी ऐसे लोगों का पता लगाकार उनके परिवार के लिए कच्चा राशन और बच्चों के दूध और सब्जियों के लिए पैसे बांट रहे हैं. हरिश पुरूथी किसी धार्मिक संस्था या एनजीओ की मदद से ये सब नहीं बल्कि खुद की कमाई से कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटेे में कोरोना के 28,438 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 52,898 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान 679 मरीजों की मौत भी हुई है.महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 54,33,506 और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 49,27,480 हो गई है. हालांकि अबतक सूबे में कोरोना से 83,777 लोगों की जान जा चुकी है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 4,19,727 है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,35,130 सैम्पल की जांच की गई है.बीते 24 घंटे में 6286 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 111 मरीजों की जान भी गई है. बिहार में कोरोना से अबतक 4039 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में अबतक 5,96,377 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 64698 है.बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.65 है. पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,428 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 19,050 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि बीते 24घंटे में 145 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में जनता कर्फ्यू में सख्ती के चलते अब तक 6000 हजार लोगों को जेल हो चुकी है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अबतक 6 हज़ार से अधिक लोगो को अस्थाई जेल भेजा है. एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि इंदौर की जनता के सहयोग से कोरोना संक्रमण की दर को कम कर पाए हैं. एसपी ने आम जनता से अपील की है कि इंदौर की जनता बेवजह अपने घरों से ना निकले , भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाये , सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करे अन्यथा अस्थाई जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी.
पूरे देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,22,436 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें की संख्या 4,329 है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,52,28,996 हो गया है. देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,15,96,512 है. देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,78,719 है. भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 33,53,765 हैं.