भारत में एक तरफ जहां कोरोना केस में हर दिन का इजाफा 15 हजार के आसपास पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ नए केस और रिकवरी केस में भी अंतर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच ये आकंड़े चिंता पैदा करने वाले हैं. पिछले एक हफ्ते में ही नए मरीजों और ठीक होने वाले मरीजों के अनुपात में बड़ा बदलाव आया है.
16 जून की सुबह 8 बजे तक जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के हिसाब से देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 343091 थी. 24 घंटे के अंदर 10667 नए केस के साथ यह कुल संख्या पहुंची थी. जबकि इन्हीं 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10215 थी. यानी एक दिन के अंदर जितने नए केस आए थे, लगभग उतने ही मरीज ठीक हुए थे और इसमें महज 452 मरीजों का अतंर था. ये खबर बेहद राहत देने वाली थी. लेकिन अब नए केस और ठीक होने वाले मरीजों के अनुपात में बदलाव आ रहा है.
17 जून
कोरोना के नए केस- 10,974
कोरोना से ठीक मरीज- 6,922
अंतर- 4052
18 जून
कोरोना के नए केस- 12,881
कोरोना से ठीक मरीज- 7,390
अंतर- 5491
19 जून
कोरोना के नए केस- 13,586
कोरोना से ठीक मरीज- 10,386
अंतर- 3200
20 जून
कोरोना के नए केस- 14,516
कोरोना से ठीक मरीज- 9,120
अंतर- 5396
21 जून
कोरोना के नए केस- 15,413
कोरोना से ठीक मरीज- 13,925
अंतर- 1488
22 जून
कोरोना के नए केस- 14,821
कोरोना से ठीक मरीज- 9,440
अंतर- 5381
23 जून
कोरोना के नए केस- 14,933
कोरोना से ठीक मरीज- 10,994
अंतर- 3939
24 जून
कोरोना के नए केस- 15,968
कोरोना से ठीक मरीज- 10,495
अंतर- 5473
ये आकंड़े दर्शाते हैं कि एक दिन छोड़कर बाकी सभी दिन कोरोना के नए केस और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में औसतन 4-5 हजार का अंतर आया है. हालांकि, दूसरी तरफ कुल एक्टिव केस और अब तक ठीक बुए मरीजों की संख्या देखें तो वो ज्यादा है. 24 जून की सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 456183 पहुंच गई है. इनमें 183022 एक्टिव केस हैं, जबकि 258685 मरीज रिकवर हो गए हैं. अब तक कोरोना से देशभर में कुल 14476 मौत हुई हैं.