scorecardresearch
 

कोरोना: देश में बढ़ रहे मौत के मामले, घट रहा रिकवरी रेट, जानिए कैसा है राज्यों का हाल

पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें का आंकड़ा 4,092 है. नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,22,96,414 हो गया है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
देश में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में 4,03,738 नए केस सामने आए हैं
  • उत्तराखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement

देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मरीजों के ठीक/स्वस्थ होने की दर में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,86,444 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें का आंकड़ा 4,092 है. नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,22,96,414 हो गया है. देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,83,17,404 है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  2,42,362 हो गई है. भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 37,36,648 है.

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 60 हजार 226 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 86.4 फीसदी हो गया है. ऐसे में राज्य में अब तक 44,07,818 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 6,15,783 हैं. वहीं कोरोना रविवार को राज्य में कोरोना से 572 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में राज्य की मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. अभी तक लिए गये 2,94,38,797 सैम्पल में से 51,01,737 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राज्य में 36,96,896 लोग होम क्वारंटीन हैं, वहीं 26,939 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. इसके अलावा मुंबई में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होता दिखाई दे रहा है. रविवार को मुंबई में 2,403 नए कोरोना केस दर्ज किये गए. वहीं कोरोना की वजह से 68 लोगों की मौत हो गयी.

यूपी-बिहार का कोरोना से हाल बेहाल 
कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के हालात काफी बिगड़ गए हैं. बीते 24 घंटे 23333 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 296 लोगों की मौत हुई है. राजधानी लखनऊ में 1436 नए केस आए हैं, जबकि 26 लोगों की जान संक्रमण के चलते चली गई. फिलहाल राज्य में 233981 एक्टिव केस हैं और मौत का कुल आंकड़ा 15464 पहुंच गया है.

वहीं, बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11259 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 110804 है. बिहार में अबतक कोरोना के 591476 मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोनो के चलते 67 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3282 हो गई है. बिहार में रिकवरी रेट 80.71 प्रतिशत है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,336 मामले आने के साथ ही अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,23,567 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 14,738 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 12,17,991 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में हुई मौत के मामलों की संख्या 273 है जिसके बाद सूबे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 19,344 हो गई है.

Advertisement

गुजरात में कोरोना के 11084 नए मामले
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11084 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 121 मरीजों की जान भी गई है. बीते 24 घंटे में 14770 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों में अहमदाबाद में 2883, सूरत में 839 मेहसाणा में 483, वडोदरा में 790, राजकोट में 351, जामनगर में 348 और सूबे के अन्य राज्यों में कई नए मामलेे दर्ज किए गए हैं. गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 139614 हो गई है. यहां फिलहाल 786 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. उधर, कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 490 मरीजों की मौत हुई है और 47, 930 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य कल पॉजिटिविटि दर 32.71 प्रतिशत थी.

उत्तराखंड में 180 मरीजों की मौत

उत्तरखंड में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 180 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5890 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3728 हो गई है. उत्तराखंड में फिलहाल 74114 सक्रिय मामले हैं. नए मामलों में देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733, उधम सिंह नगर में 919 और टिहरी में 415 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement