scorecardresearch
 

‘मेरे पापा एडमिट हैं, क्या होगा’, लखनऊ-अहमदाबाद हर जगह बेड की मारामारी, आक्सीजन की किल्लत

कोरोना के प्रकोप की वजह से हर ओर त्राहिमाम मचा है, देश के हर हिस्से में इस वक्त अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ है. दिल्ली हो या लखनऊ या फिर अहमदाबाद और मुंबई हर जगह एक ही हाल है, कहीं अस्पताल में बेड नहीं हैं तो किसी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है. सिस्टम की इस लाचारी के आगे हर कोई बेबस है. 

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मरीज को ऐसे लाया गया अस्पताल (फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मरीज को ऐसे लाया गया अस्पताल (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के अलग-अलग इलाकों में कोरोना का संकट
  • अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए मारामारी

देश इस वक्त कोरोना वायरस से महाजंग लड़ रहा है. हर ओर त्राहिमाम मचा है, देश के हर हिस्से में इस वक्त अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ है. दिल्ली हो या लखनऊ या फिर अहमदाबाद और मुंबई हर जगह एक ही हाल है, कहीं अस्पताल में बेड नहीं हैं तो किसी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है. सिस्टम की इस लाचारी के आगे हर कोई बेबस है. 

‘ये लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं’
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हाल काफी बुरा है, यहां पर एक युवती का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है और उनके पिता को एडमिट नहीं करने दिया जा रहा है. मेयो अस्पताल को यूपी सरकार ने कोविड स्पेशल घोषित किया है, लेकिन वह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. 

अस्पताल के बाहर रो रही युवती का कहना है कि हॉस्पिटल कह रहा है कि ऑक्सीजन नहीं है, हम लोग यहां से कहां ले जाएंगे? यह लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये मेरे पिता को बाहर निकाल रहे हैं हम कहां लेकर जाएंगे? सिर्फ एक मरीज नहीं, बल्कि अस्पताल के बाहर खड़े हर व्यक्ति के मुंह पर यही सवाल है. 

Advertisement
लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगी कतार (PTI)


‘एम्बुलेंस का इंतजार करते हुए बुरा हाल’
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के कारण हालात अब काफी बिगड़ते हुए दिख रहे हैं. अस्पतालों में बेड्स की कमी है, लोग घर पर इलाज नहीं कर पा रहे हैं. किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है, ऐसे में ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर्स के बाहर लोगों की कतार लगी हुआ है. 

अहमदाबाद में एक लड़का और लड़की लगातार एम्बुलेंस को फोन कर रहे हैं, क्योंकि मां-बाप दोनों की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन एम्बुलेंस आने का नाम ही नहीं ले रही है. कई लोग एजेंसी के बाहर ऑक्सीजन लेने के लिए कतार में खड़े हैं. लेकिन समस्या ये भी है कि किसी को खाली सिलेंडर नहीं मिल रहा है, अगर मिलता है तो वो भी आसमान को छूने वाले दामों पर. 

Advertisement

भोपाल में एक सिलेंडर के लिए घंटों का इंतजार
मध्य प्रदेश के भोपाल का भी हाल किसी दूसरे शहर से अलग नहीं है. भोपाल के भेल प्लांट के बाहर वाहनों की लंबी कतार है. कारण एक ही है हर कोई यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और परिजनों को कहा गया है कि वो व्यवस्था कर लें. ऐसे में लोग यहां घंटों लाइन में लगे हुए हैं, इस इंतजार में ही ऑक्सीजन मिल जाए ताकि कोई अनहोनी होने से बच जाए. 

भोपाल में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगी कतार

कोरोना के सामने बेबस हुई दिल्ली
दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों का हाल पहले ही बेहाल हो गया है. यहां हर रोज हजारों की संख्या में मरीज बढ़ने की वजह से बेड्स की कमी हो गई है. अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था हुई है, लेकिन आईसीयू, वेंटिलेटर को लेकर भी दिक्कतें हैं. लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन को लेकर हो गई है, कई अस्पतालों के पास कुछ घंटों का स्टॉक बचा है.

अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं तो मरीजों के परिजन भी परेशान हैं. शाहदरा की गैस एजेंसी के बाहर गुरुवार सुबह से ही लंबी कतार लगी है. लोग यहां ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आए हैं और घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. लाइनों में खड़े लोगों का हाल बेहाल है, वो कहते हैं कि अगर ऑक्सीजन नहीं ले गए तो मरीज की जान चली जाएगी. 

Advertisement

गुरुवार को भारत में कोरोना का आंकड़ा
•    24 घंटे में आए कुल केस: 3,14,835
•    24 घंटे में हुई मौतें: 2,104
•    एक्टिव केस की संख्या: 22,91,428
•    कुल केसों की संख्या: 1,59,30,965
•    अबतक हुई मौतें: 1,84,657

 

Advertisement
Advertisement