भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का मुकाबला कर रहा है. जिस तरह से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं, ये लहर पहली वाले से भी अधिक गंभीर और खतरनाक लग रही है. इसका अंदाजा इसी हिसाब से लगाया जा सकता है कि सोमवार को देश में एक लाख से अधिक केस सामने आए हैं, जो अबतक का रिकॉर्ड है.
इस सबके बीच चिंता की बात ये भी है कि भारत इस वक्त कोरोना के गंभीर मामलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यानी कोरोना के जितने भी एक्टिव केस इस वक्त दुनिया में हैं, उनमें सबसे अधिक गंभीर मामले भारत में ही हैं.
कोरोना के आंकड़ों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गंभीर मामलों की लिस्ट में भारत नंबर वन है और उसके बाद अमेरिका या ब्राजील का नंबर आता है.
कहां कितने गंभीर मामले?
• भारत - 8,944
• अमेरिका - 8,712
• ब्राजील - 8,318
• फ्रांस - 5,341
• मैक्सिको - 4,798
कोरोना की इस लहर के बीच भारत के लिए ये आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है. क्योंकि गंभीर मामलों में ही सबसे अधिक जान गंवाने का खतरा बना रहता है. अगर इससे अलग दूसरी लिस्ट की बात करें तो एक्टिव केस के मामलों में भारत पांचवें नंबर पर है.
भारत में अभी सात लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. इन केस की संख्या भी हाल ही में बढ़ी है, जब होली के आसपास से ही देश में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. एक्टिव केस के मामले में अमेरिका नंबर वन है, जहां करीब सत्तर लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं.
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने एक बार फिर हर रोज आने वाले नए मामलों के औसत में अमेरिका, ब्राजील को पछाड़ा था. जॉन हॉपकिन्स के मुताबिक, भारत में औसतन (7 दिन में) 65 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं, भारत के बाद ब्राजील, अमेरिका का नंबर है.