scorecardresearch
 

बेकाबू कोरोना: औसतन मामलों की लिस्ट में अमेरिका से आगे निकला भारत, ब्राजील नंबर 1

देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों की रफ्तार इतनी तेज़ है कि एक बार फिर भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है. हर रोज आने वाले औसतन केस के आंकड़ों के अनुसार, अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश हो गया है. 

Advertisement
X
भारत में बेकाबू हो रही है कोरोना की रफ्तार (फोटो: PTI)
भारत में बेकाबू हो रही है कोरोना की रफ्तार (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना ने भारत में फिर लिया विकराल रूप
  • औसतन मामलों की लिस्ट में नंबर दो पर पहुंचा

भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों की रफ्तार इतनी तेज़ है कि एक बार फिर भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है. हर रोज आने वाले औसतन केस के आंकड़ों के अनुसार, अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश हो गया है. 

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, भारत में आने वाले कोरोना वाले केस का औसतन आंकड़ा 65,211 पहुंच गया है. जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा अभी 64,814 है. वहीं, औसत मामलों की इस लिस्ट में ब्राजील सबसे आगे हैं जहां करीब 75,534 केस मिल रहे हैं.

यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े 7 दिनों के औसत के आधार पर तय किए गए हैं. जिनमें ब्राजील एक नंबर, भारत नंबर दो पर और अमेरिका नंबर तीन पर है. 

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 426 दिन पहले यानी 30 जनवरी, 2020 को मिला था. तब से अबतक कोरोना की रफ्तार काफी तेज़ रही है. 2 अप्रैल 2021 को भारत में कोरोना वायरस के 1.22 करोड़ केस हैं, जबकि 1.62 लाख लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. 

अगर अमेरिका की बात करें, तो वहां पर कोरोना का पहला केस 22 जनवरी, 2020 को मिला था. मौजूदा वक्त में वहां पर कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ के पार है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5.52 लाख के से अधिक है. 

भारत में एक बार फिर बढ़ रहे हैं केस
गौरतलब है कि होली से पहले से ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी थी. अब होली के बाद ये बेकाबू हो गई है. शुक्रवार के आंकड़े को ही देखें तो भारत में 81,466 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 469 लोगों की मौत हुई है. साल 2021 में ये सबसे अधिक आंकड़ा है.

भारत में सबसे अधिक केस मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र से ही सामने आ रहा है, जहां बीते दिन भी 40 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में अभी साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना के केस हैं, जो कि देश के कुल आंकड़े का आधे से अधिक है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement