मार्च का महीना एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का गवाह बन रहा है. पिछले कुछ वक्त से लगातार कोरोना के नए मामलों में तेज़ी आई है. महाराष्ट्र, गुजरात ऐसे राज्य हैं जहां नए मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. इसी चिंता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन कर रहे हैं. कई राज्यों ने सख्ती बरत ली है और कुछ जगह लॉकडाउन की चर्चा है, ऐसे में कोरोना को लेकर ताज़ा अपडेट क्या हैं, एक नज़र डालें...
1. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों, राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार और वैक्सीनेशन के तीसरे फेज़ पर चर्चा होगी. इस साल जनवरी के बाद पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग ये दूसरी मीटिंग है.
2. बुधवार को ही देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. 28903 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में कुल 188 लोगों की मौत हुई है. भारत में इस वक्त 2.34 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि कुल मौतों की संख्या 1.59 लाख पहुंच गई है.
3. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 17864 केस दर्ज किए गए. बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में लगातार 15 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
4. महाराष्ट्र के अलावा पंजाब-केरल-कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां पर बीते दिन 1000 से अधिक केस आए. जबकि महाराष्ट्र-पंजाब-केरल-कर्नाटक-गुजरात ऐसे राज्य हैं, जहां पर ताजा मामलों के करीब 75 फीसदी केस सामने आ रहे हैं.
Five states -Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Tamil Nadu- continue to drive up India’s active cases
— PIB India (@PIB_India) March 17, 2021
In the worlds’ largest vaccine drive, over3.5 cr vaccine doses administered
Read more: https://t.co/CtonswW7JI pic.twitter.com/9B8rjihPJM
5. कोरोना संकट के कारण बुधवार से मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अभी लॉकडाउन की संभावना नहीं है, लेकिन संकट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लग सकता है. अभी भी करीब आधा दर्जन शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने का निर्देश है.
6. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी रात 10 बजे के बाद सख्ती को बढ़ा दिया गया है. गुजरात में बीते दिन करीब 1000 कोरोना के केस सामने आए थे, जिनमें से सबसे अधिक सूरत-अहमदाबाद से सामने आए.
7. महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिनमें नागपुर भी शामिल है. पुणे में भी स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं. 31 मार्च के बाद इस बारे में आगे के लिए फैसला किया जाएगा. महाराष्ट्र के अधिकतर शहरों में रात दस बजे के बाद पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. हालांकि, अभी सार्वजनिक वाहनों का संचालन जारी है.
8. पंजाब में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने और मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार सख्त हुई है. एक बार फिर पंजाब में स्कूलों को बंद किया गया है, जबकि बोर्ड परीक्षाओं को भी टाला गया है.
9. कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्य ऐसे हैं जो बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के बाद लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन पर निर्णय ले सकते हैं.
10. कोरोना के बढ़ते मामलों से इतर वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. अबतक साढ़े तीन करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई हैं. बीते दिन देश में करीब 21 लाख वैक्सीन की डोज दी गई थीं.