scorecardresearch
 

कोरोना इफेक्टः MP में अब छत्तीसगढ़ से भी नहीं आ-जा सकेंगी बसें, महाराष्ट्र पर पहले से ही पाबंदी

मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से भी आने-जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये रोक 15 अप्रैल तक लगाई गई है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार महाराष्ट्र पर भी इस तरह की पाबंदी लगा चुकी है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार पॉजिटिव केस आने के बाद एमपी सरकार ने लिया फैसला. (फाइल फोटो-PTI)
छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार पॉजिटिव केस आने के बाद एमपी सरकार ने लिया फैसला. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्तीसगढ़ से बसों के आने-जाने पर 15 अप्रैल तक रोक
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए MP सरकार का फैसला
  • छत्तीसगढ़ में कल कोरोना के करीब 10 हजार मामले आए

देश में कोरोना के लौटते ही फिर से वो पाबंदियां भी लौटने लगी हैं, जो पिछले साल लगाई गई थीं. मध्य प्रदेश के दो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है. ये पाबंदी 15 अप्रैल तक लागू रहेगी. इससे पहले एमपी ने महाराष्ट्र से भी आने-जाने वाली बसों पर पाबंदी लगा दी थी.

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (4 अप्रैल) को ही एमपी से लगने वाली महाराष्ट्र बॉर्डर को सील कर दिया था. इसके बाद से वहां से आने-जाने वाली बसों पर भी रोक लगी हुई है. उसी दिन सीएम शिवराज ने चेतावनी दी थी कि अगर छत्तीसगढ़ में भी हालात बिगड़ते हैं, तो उसके साथ भी बॉर्डर सील की जा सकती है. अब जब मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के करीब 10 हजार मामले सामने आए, तो बुधवार को एमपी सरकार ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर भी सील कर दी. फिलहाल ये पाबंदी 15 अप्रैल तक लगाई गई है, अगर हालात नहीं सुधरे, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

क्या है तीनों राज्यों के हालात?
मध्य प्रदेशः
मंगलवार को यहां 3,722 नए मामले सामने आए. 18 लोगों की जान गई. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना के 3,13,971 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 4,073 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 24,155 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

छत्तीसगढ़: मंगलवार को यहां 9,921 नए मामले सामने आए. 53 लोगों की जान गई. अब तक राज्य में कोरोना के 3,86,269 मामले सामने आ चुके हैं और 4,416 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 52,445 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र: मंगलवार को यहां 55,469 नए मामले सामने आए. 297 लोगों की जान गई. अब तक राज्य में कोरोना के 31,13,354 मामले सामने आ चुके हैं और 56,330 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 4,72,283 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement