कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं और 904 मरीजों की मौत हुई हैं. देश में कुल एक्टिव केस 12,01,009 हो गए हैं. वहीं, अभी तक 1,21,56,529 मरीज ठीक हो चुके हैं. मौत के 904 नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है. वहीं देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,35,27,717 पर पहुंची है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में कितने नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. यहां फिलहाल 32,75,224 लोग होम क्वारंटीन हैं और 29,399 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,64,746 हो गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन का खतरा बरकरार है.इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद पत्रकार परिषद में बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लगाया जाएगा.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 11,491 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा 72 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में 5 दिसंबर 77 मरीजों की मौत हुई थी. सूबे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी 38,000 के पार हो गई है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी है.
गुजरात में 6021 नए मामले, 55 की मौत
गुजरात में भी कोरोना तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6021 नए मामले सामने आए हैं और 55 लोगों की मौत हुई है जबकि 2854 लोग ठीक भी हुए हैं. अहमदाबाद में कोरोना के 1907, सूरत में 1174, राजकोट में 503, सूरत जिले में 295, वडोदरा में 261 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30680 हो गई है.
यूपी, बिहार में कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13685 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 81576 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 72 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बिहार में कोरोना के 2999 नए मामले सामने आए हैं. पटना मे 1197 नए मामले सामने आए हैं.राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 17052 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
एमपी में इस साल अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट
मध्य प्रदेश में इस साल अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटे में 6489 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. एक दिन में रिकॉर्ड 37 मौतें हुई हैं. सूबे में पाज़िटिविटी रेट बढ़कर 17% हो गया है. अबतक राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,221 हो गई है. एमपी में अबतक कुल 3,44,634 मामले सामने आए हैं. कुल 3,01,762 लोग ठीक हो चुके हैं.
पीएम और उपराष्ट्रपति ने बुलाई बैठक, सोनिया की पीएम को चिट्ठी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और वैक्सीनेशन पर चर्चा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 14 अप्रैल को सभी राज्यों के राज्यपालों और उपराज्यपालों की बैठक बुलाई है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी से तीन मांग की है. पहला, जिन राज्यों में तीन से पांच दिन में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने वाला हो वहां जल्द से जल्द वैक्सीन की सप्लाई की जाए. कोविड संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को जीएसटी फ्री किया जाए. और कोरोना से प्रभावित गरीबों के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाएं. साथ ही प्रवासियों को उनके घर जाने के लिए साधन की व्यवस्था की जाए.
37.63 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई
वैक्सीनेशन के 87वें दिन और टीका उत्सव के दूसरे दिन शाम 8 बजे तक 37.63 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. अबतक देश में वैक्सीन की 10.82 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर वैक्सीन की 50 लाख डोज केरलवासियों के लिए मांगी हैं. उनका कहना है कि राज्य में वैक्सीन की किल्लत है.
हरियाणा और भोपाल में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यह कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अगले आदेश के आने तक लागू रहेगा. उधर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यहां रात नौ बजे रात से लेकर सुबह नौ तक पाबंदियां जारी रहेंगी.